उत्तराखंडनिरीक्षण
Trending

परियोजना निदेशक चंद्रेश उतरे सड़क पर, सीवरेज कार्यों का देखा हाल

Round The watch, Dehradun: उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) के कार्यक्रम निदेशक चंद्रेश कुमार शनिवार को अचानक सड़क पर उतर पड़े। उन्होंने परियोजना पैकेज रायपुर क्षेत्र में गतिमान सीवरेज कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सीवरेज नेटवर्क बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों और वहां सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम की समीक्षा भी की। उन्होंने निर्देश दिए कि खोदाई के कार्यों में जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखा जाए।

निरीक्षण में परियोजना निदेशक चंद्रेश कुमार ने कार्यों की प्रगति का भी अपडेट लिया। अपर कार्यक्रम निदेशक विनय मिश्रा ने रायपुर पैकेज के नत्थनपुर, जाेगीवाला, माेहकमपुर, मिंयावाला, हर्रावाला व नकरौंदा क्षेत्रों में कुल 119 किमी सीवरेज नेटवर्क बिछाने का कार्य प्रगति पर है। वहीं, परियोजना प्रबंधक संजय तिवार ने बताया कि कुल 68 किमी सीवरेज लाइन बिछाई जा चुकी है। साथ ही खोदाई के बाद सड़कों को आवागमन के लिए अस्थाई रूप में दुरुस्त भी किया जा रहा है। कुल 43 किमी सड़कों को प्राथमिक रूप में सीसी कर चौपहिया वाहनों के आवागमन लायक बना दिया गया है। इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि कुल 4597 घरेलू संयोजन चैंबर और 3189 मैनहोल तैयार किए जा चुके हैं। नकरौंदा एसटीपी का कार्य भी 30 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। परियोजना निदेशक के प्रगति पर संतोष व्यक्त करने के साथ हिदायत दी कि गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संजीव कुमार, अनिल सिंह रावत, राजीव कुमार, युद्धवीर सिंह, जितेंद्र त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button