Round The watch: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देहरादून महानगर (उत्तर) शाखा – अलकन्दा इन्क्लेव की ओर से ‘सेवा निकेतन भवन’ उत्तरांचल उत्थान परिषद के डा० नित्यानंद सभागार में गुरू पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तरांचल उत्थान परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री जयमल सिंह नेगी जी के द्वारा की गयी। ‘गुरू पूजन कार्यक्रम’ में विशेष आमंत्रित वक्ता श्री राजेन्द्र सिंह रमोला – सह सर संघचालक देहरादून महानगर की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन श्री हरीश रतूड़ी – बौद्धिक प्रमुख के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में श्री बृजभूषण गैरोला विधायक डोईवाला विधान सभा, पार्षद रवि गुसाईं, अलकनंदा शाखा से जुड़े स्वयं सेवकों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं भारी संख्या में अन्य स्थानीय नागरिक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्वाह्न 10:00 बजे संघ के गुरू स्वरुप ‘भगवा ध्वज’ को स्थापित कर अमृतवाणी, शुभाशीष एवं सामुहिक प्रार्थना से किया गया। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित वक्ता श्री राजेन्द्र सिंह रमोला – सह सर संघचालक देहरादून महानगर के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए सनातन वैदिक धर्म, संस्कृति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के उद्देश्य एवं गुरू पूजन आदि के विषयों पर सारगर्भित जानकारी दी गयी। उन्होंने अपने सम्बोधन में विभिन्न ऐतिहासिक तथ्यों का उद्धहरण देते हुए विभिन्न कारणों से समाज के विभिन्न वर्गों में आपसी मतभेद एवं विवाद ही राष्ट्र विरोधी शक्तियों को बल मिलता है और राष्ट्र कमजोर होता है। उन्होंने सभी नागरिकों से आपसी मतभेदों को मिटाने का आह्वान किया गया। एतिहासिक तथ्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि सभी नागरिकों के राष्ट्र के प्रति त्याग, सेवा एवं पूर्ण समर्पण से ही हम भारत वर्ष को एक आत्मनिर्भर, गौरवशाली एवं शक्तिशाली राष्ट्र तथा विश्व गुरू बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें समाज में सभी वर्गों की उन्नति के बारे में सोचना चाहिए। समाज के सभी लोगों को संगठित होकर सामुहिक समस्या का हल एवं किसी ब्यक्ति, परिवार या समाज के किसी वर्ग में विपत्ति आने की स्थिति में आवश्यकता पड़ने पर एक-दूसरे की सहायता करने के लिए संकल्पबद्ध होकर काम करने से ही समाज एवं राष्ट्र की उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। कार्यक्रम के आयोजन में श्री शम्भू प्रसाद पुरोहित – संगठन मंत्री, उत्तरांचल उत्थान परिषद के पदाधिकारियों/ स्वयंसेवकों सर्वश्री डा० माधव प्रसाद मैठाणी, डी.एन. उनियाल, यशोदा नन्द कोठियाल, श्री शम्भू प्रसाद सती, श्री नत्थी सिंह राणा, श्री नरेश चन्द्र कुलाश्री, श्री के.पी. सती, श्री पूरन सिंह, श्री सहज राम, श्री सतीश डंगवाल, श्री राकेश राणा एवं श्री प्रवीण राणा आदि के द्वारा कार्यक्रम की ब्यवस्था बनाने में विशेष भूमिका निभाई गयी। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवी, गणमान्य एवं समाजसेवी सर्वश्री उद्धव भट्ट जी, श्री जय सिंह नेगी, स्थानीय पार। स्थानीय पार्षद श्री रवि गुसाईं, श्री सुरेन्द्र सिंह कनवासी, प्रदीप कुमार शुक्ला, डा० राकेश डंगवाल, श्री एस.एस. बिष्ट, डा० गिरीश डंगवाल, श्री भाग सिंह राणा एवं श्री देवी दत्त जोशी आदि भारी संख्या में अन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री जयमल सिंह नेगी ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता श्री राजेन्द्र सिंह रमोला जी, मा० विधायक डोईवाला विधानसभा श्री बृज भूषण गैरोला, स्थानीय पार्षद रवि गुसाईं, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के समस्त स्वयंसेवकों एवं उत्तरांचल उत्थान परिषद के समस्त कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी गणमान्य व्यक्तियों एवं स्थानीय नागरिकों को कार्यक्रम की उद्देश्यपूर्ण सफलता के लिए उनका आभार व्यक्त कर सभी का धन्यवाद किया गया।*
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close