दिल्ली-दून राजमार्ग मोहंड के पास ध्वस्त, सैकड़ों वाहन फंसे
राजमार्ग बाधित होने से उत्तराखंड पुलिस आशारोड़ी से वाहनों को आगे नहीं जाने दे रही, जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस बिहारीगढ़ से लौटा रही वाहनों को
Round The Watch: दिल्ली-देहरादून राजमार्ग मोहंड के पास ध्वस्त हो गया है। इसके चलते सैकड़ों वाहन राजमार्ग के दोनों छोर पर फंस गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस किसी भी वाहन को आगे नहीं बढ़ने दे रही। साथ ही वाहनों को वापस भी लौटाया जा रहा है। यातायात के लिहाज से दिल्ली को दून से जोड़ने वाला यह मुख्य राजमार्ग है। इस स्थिति को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई ) देहरादून के परियोजना निदेशक कार्यालय ने सड़क को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर जारी कर दिया है।
दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर मोहंड क्षेत्र में बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा आने के चलते सड़क ध्वस्त हुई है। जिसके चलते यह मार्ग बंद हो गया है। देहरादून से दिल्ली, सहारनपुर, मेरठ, अंबाला पानीपत, शामली आदि के बीच आवागमन करने वाली रोडवेज बसें भी फंस गई हैं। आशारोड़ी में उत्तराखंड पुलिस वाहनों को वापस देहरादून की ओर भेज रही हैं, जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस बिहारीगढ़ से वाहनों को लौटा रही है। हालांकि, देहरादून आने-जाने के लिए दो वैकल्पिक मार्ग हैं, जिनमें एक सहारनपुर-बेहट-बादशाहीबाघ-दर्रारेट-धर्मावाला होते हुए है, जबकि दूसरा मार्ग वाया हरिद्वार-रुड़की से है। फिलहाल इन्हीं दोनों मार्गों पर वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।