पासपोर्ट पर राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के ऊपर स्टीकर चिपका रहे ट्रैवल एजेंट
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पांडे ने इस कृत्य को बताया अपराध, किया आगाह
Round The Watch: विदेश मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कई ट्रैवल एजेंट भारतीय पासपोर्ट को विज्ञापन का जरिया बना रहे हैं। वह पासपोर्ट के कवर पर अपनी एजेंसी या कंपनी का स्टीकर चिपका रहे हैं। मंत्रालय के निर्देश के अनुरूप क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, देहरादून विजय शंकर पांडे ने ऐसे ट्रैवल एजेंटों को आगाह किया है। उन्होंने इस कृत्य को अपराध बताते हुए कार्रवाई की चेतावनी जारी की है।
गुरुवार को जारी प्रेस बयान में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पांडे ने कहा कि ट्रैवल एजेंट पासपोर्ट के कवर पर स्टीकर चिपकाकर उसे खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट के कवर पर अशोक चक्र के साथ राष्ट्रीय प्रतीक होता है। साथ ही इसमें कुछ सुरक्षा विशेषता भी होती है। पासपोर्ट के कवर पर स्टीकर चिपकाने से राष्ट्रीय प्रतीक छिप जाता है और सुरक्षा विशेषता के साथ छेड़छाड़ भी होती है। इसके अलावा इस तरह का कृत्य राष्ट्रीय प्रतीक के अपमान के समान भी है, जो अपराध की श्रेणी में आता है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने ट्रैवल एजेंटों को ऐसा न करने की चेतावनी जारी की है। पासपोर्ट धारकों को भी सलाह दी गई कि वह पासपोर्ट को स्टीकर से खराब न होने दें।