वीडियो: केदारनाथ में आधी रात को फटे सिलेंडर, बड़ा हादसा टला
Usha Gairola, Dehradn: केदारनाथ में आधी रात के करीब गैस सिलेंडर के फटने की सूचना मिली। यह घटना मंदिर समिति की कैंटीन में घटित हुई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने आग पर काबू पा लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में मंदिर समिति की कैंटीन में किसी कारण सिलेंडर में आग लग गई। कुल दो सिलेंडर ने आग पकड़ ली। मौके पर मौजूद कर्मचारी भाग खड़े हुए। कुछ देर बाद दो सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गए। इससे कैंटीन में भीषण आग लग गई। हालांकि, एसडीआरएफ, पुलिस व अग्निशमन को समय पर सूचना दे दिए जाने के चलते जल्द ही आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया था। जिससे आग पर कुछ ही समय के भीतर काबू पा लिया गया था। यदि आग बुझाने में देर हो जाती तो कुछ भी हो सकता था। अग्निशमन विभाग ने आग लगने के कारणों पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।