DehradunForest And WildlifeUttarakhand
राजाजी के अधिकारी पर 10 हजार जुर्माना, निदेशक को हिदायत
आउटसोर्स कर्मचारियों को किए गए भुगतान की अधूरी जानकारी देने पर सूचना आयोग की कार्रवाई

Amit Bhatt, Dehradun: राजाजी टाइगर रिजर्व में आउटसोर्स कर्मचारियों की तैनाती और उन्हें किए गए भुगतान की सूचना देने में अधिकारी कन्नी काटते नजर आते हैं। इस मामले में मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा ने टाइगर रिजर्व के लोक सूचना अधिकारी/मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही निदेशक को हिदायत दी गई है कि लोक सूचना अधिकारी की जिम्मेदारी ऐसे वरिष्ठ अधिकारी को दी जाए, जो सूचना सुलभता से उपलब्ध करा सकें। ऐसे कनिष्ठ कार्मिकों को यह दायित्व न दिया जाए, जो सूचना के लिए वरिष्ठ अधिकारियों पर निर्भर हों।

प्रकरण की सुनवाई करते हुए मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा ने अधिकारियों को नोटिस जारी किया तो 10 माह के विलंब के बाद भी आंशिक सूचना ही उपलब्ध कराई गई। जिस पर कड़ा रुख अपनाते हुए आयोग ने लोक सूचना अधिकारी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। साथ ही उन्हें 15 दिन के भीतर पूरी सूचना देने का आदेश किया गया। मुख्य सूचना आयुक्त पुनेठा ने आदेश की प्रति निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व को भिजवाते हुए कहा कि जुर्माने की राशि लोक सूचना अधिकारी के वेतन से काटकर राजकोष में जमा कराई जाए।