उत्तराखंड में शराब के 1108 प्रतिष्ठान रहेंगे बंद, आबकारी आयुक्त का बड़ा आदेश
Amit Bhatt, Dehradun: अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम की जन्म भूमि में बन रहे श्रीराम मंदिर में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। इस अहम कार्यक्रम के मद्देनजर उत्तराखंड में शराब की सभी दुकानों और और बार को बंद रखा जाएगा। इस संबंध में आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल ने आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के दायरे में राज्य में अंग्रेजी व देशी शराब की 628 दुकानें, 400 के करीब बार और 80 के लगभग 80 डिपार्टमेंटल स्टोर आ रहे हैं। जिनकी कुल संख्या 1108 के करीब है।
आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल के आदेश के मुताबिक 22 जनवरी को प्रदेश में शराब की सभी दुकानों, बार व मदिरा से संबंधित डिपार्टमेंटल स्टोर (मदिरा सेक्शन यदि पृथक है) को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। इस बंदी के लिए कोई भी लाइसेंसधारी किसी प्रतिकर या दावे का हकदार नहीं होगा। आबकारी आयुक्त ने आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी संबंधित जिलाधिकारियों को दी है। ताकि आदेश के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा सके।