देहरादून समेत सात जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों में फिर छुट्टी
आज देहरादून में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार, अलर्ट के चलते दून के स्कूलों में पांचवीं छुट्टी
Amit Bhatt, Dehradun: मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज देहरादून समेत सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है। यह क्रम दो दिन बना रह सकता है। मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन ने समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में देहरादून में अगले दो दिन कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है। इसके साथ ही छह अन्य जिलों में भी आसमान से आफत बरस सकती है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में नदी-नालों के उफान पर आने की आशंका जताई है। जिसके चलते आसपास के क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। इसी क्रम में देर शाम देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। जबकि, हरिद्वार जिले में कांवड़ मेले के चलते स्कूलों में एक सप्ताह का अवकाश पूर्व में ही किया जा चुका है। देहरादून में इस माह मौसम के कारण यह पांचवीं छुट्टी है।