देहरादून समेत 05 जिलों में 12वीं तक छुट्टी, मौसम के तल्ख मिजाज पर जिलाधिकारियों का आदेश
टिहरी, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल के जिलाधिकारी ने भी मौसम विभाग के अलर्ट पर जारी किया छुट्टी का आदेश
Amit Bhatt, Dehradun: देहरादून जिले में बुधवार 31 जुलाई को 12वीं कक्षा तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी सोनिका ने यह आदेश मौसम विज्ञान विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए यह आदेश जारी किया है। इसके अलावा पौड़ी, टिहरी, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जिले में भी मौसम विभाग के अलर्ट के चलते अवकाश घोषित किया गया है। देहरादून जिले में मौसम विभाग के अलर्ट के क्रम में इस माह तीसरी बार अवकाश घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी सोनिका के आदेश के मुताबिक मौसम विभाग ने भारी वर्षा के साथ ही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका व्यक्त की है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए 31 जुलाई बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी को दी गई है।
जिलाधिकारी सोनिका के मुताबिक मौसम विभाग की चेतावनी को जरा भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। क्योंकि, सरकारी व्यवस्था की यही जिम्मेदारी भी है कि प्रत्येक सूचना के प्रति गंभीरता दिखाई जाए। जिला प्रशासन के लिए स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। बच्चों को मौसम के चलते किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए मौसम विभाग के प्रत्येक अलर्ट को गंभीरता से लिया जाता है।