Amit Bhatt, Dehradun: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने एक बार फिर अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है। इस कड़ी में प्राधिकरण की टीम ने सहसपुर में कुतुबपुर रोड पर अवैध रूप में खड़े किए जा रहे मस्जिद के भवन को सील कर दिया। इसी क्षेत्र में एक अन्य अवैध निर्माण पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने दो टूक कहा कि मानकों के विपरीत कोई भी निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के मुताबिक सहसपुर क्षेत्र में भू-स्वामी असलम ने कुतुबपुर रोड पर 10 गुणा 25 फीट भाग पर भूतल में मस्जिद का निर्माण शुरू कर दिया था। चालानी कार्यवाही करने के बाद निर्माण को बंद करने के निर्देश दिए गए थे। निर्माण पर रोक लगाने के लिए पीठासीन अधिकारी/उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर निर्माण पर लगाई गई रोक का अनुपालन करवाने का अनुरोध किया था।
इसके बाद भी अवैध निर्माण जारी रहने पर एमडीडीए की टीम ने शुक्रवार को निर्माण को सील कर दिया। दूसरी तरफ इसी स्थल पर भू स्वामी असलम की ओर से भूतल पर 20 गुणा 50 फीट भाग पर बिना स्वीकृति व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा था। इस मामले में भी चालानी कार्यवाही के बाद निर्माण बंद नहीं किया गया। लिहाजा, प्राधिकरण की टीम ने इसे भी सील कर दिया। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता मनवीर पंवार, युगांक रावत, सपरवाइजर अजय कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।