देहरादून प्रशासन ने सील किया स्टोन क्रशर, नदी में अवैध खनन कर चल रहा था संचालन
डोईवाला में वर्षाकाल में रोक के बाद भी धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन
अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह के मुताबिक डोईवाला में सुसवा नदी से रात में अवैध खनन कर स्क्रीनिंग प्लांट के संचालन की शिकायत मिल रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, तहसीलदार चमन सिंह, जिला खान अधिकारी नवीन सिंह के साथ अब्दुल हमीद एंड विकास बिष्ट स्क्रीनिंग प्लांट पर छापा मारा गया। जांच में पता चला कि प्लांट का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है। साथ ही सुसवा नदी से अवैध रूप से उप खनिज यहां लाया जा रहा है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्लांट को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
वहीं, जिला खान अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि स्क्रीनिंग प्लांट में प्रयुक्त किए जा रहे उप खनिज की जांच के लिए रविवार को एक टीम भेजी गई थी। देर रात तक इसकी रिपोर्ट तैयार कर सोमवार को अर्थदंड भी आरोपित किया जाएगा। उधर, पर्यावरण संरक्षण एन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि विकासनगर में बिना अनुमति चल रहे स्टोन क्रशर पर देव कंस्ट्रक्शन को क्लोजर नोटिस जारी किया गया है।