crimeDehradunUttarakhand

दिल्ली में किशोरी के बस में बैठते ही बना ली थी रेप की योजना, पुलिस ने घटना से उठाया पर्दा

पुलिस ने देहरादून आईएसबीटी में बस में 15 साल की किशोरी से गैंग रैप के मामले में चालक और परिचालक समेत 05 को किया गिरफ्तार

Amit Bhatt, Dehradun: देहरादून आईएसबीटी में परिवहन निगम की बस में मुरादाबाद की किशोरी के साथ गैंग रेप की घटना से पुलिस ने पर्दा उठा लिया है। करीब 15 वर्षीय किशोरी से गैंग रेप के मामले में दून पुलिस ने परिवहन निगम के चालक और परिचालक समेत 05 स्थाई-अस्थाई कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में एक चौंकाने वाले जानकारी यह सामने आई है कि जब किशोरी दिल्ली में देहरादून की परिवहन निगम की अनुबंधित बस में बैठी थी, तभी चालक और परिचालक ने उसके रेप की योजना बना डाली थी। उन्हें आभास हो गया था कि वह मानसिक रूप से कमजोर है और इसका फायदा उठाया जा सकता है।

आरोपियों में 03 बस चालक, 01 परिचालक और 01 कैशियर शामिल है। उन्होंने देर रात सभी यात्रियों के उतर जाने के बाद किशोरी के साथ बस में ही सामूहिक दुष्कर्म किया और घटना को अंजाम देने के बाद उसे पटियाला की बस में बैठाने की फिराक में थे। ताकि उनकी करतूत से पर्दा न उठ पाए। हालांकि, आइएसबीटी में एमडीडीए की ओर से तैनात 02 सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की सूझबूझ से मामला खुला और पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के कुछ ही घंटों के भीतर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया।

आईएसबीटी में किशोरी के साथ गैंग रेप के आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मूल रूप से मुरादाबाद की रहने वाली किशोरी की पटियाला में रिश्तेदार रहती है। वह मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है। जिस कारण वह पटियाला की बजाए दिल्ली की बस में बैठ गई। यहां से किशोरी दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे पर उत्तराखंड परिवहन निगम देहरादून डिपो (ग्रामीण) की बस संख्या यूके-07पीए-5299 में सवार हो गई। किशोरी की स्थिति को भांपते हुए बस चालक धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम बंजारावाला ग्रांट थाना बुग्गावाला हरिद्वार की नीयत खराब हो गई। उसने किशोरी से कहा कि वह देहरादून से उसे पटियाला की बस में बैठा देगा।

रात करीब ढाई बजे बस देहरादून आइएसबीटी पहुंची।
उन्होंने बताया कि किशोरी की मानसिक स्थिति ठीक न होने का फायदा उठाकर आरोपित ने उसके साथ बस में ही दुष्कर्म किया। इसके बाद इसी बस के परिचालक देवेंद्र निवासी चूडियाला भगवानपुर हरिद्वार ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इसकी भनक जब दूसरी बस के चालक रवि कुमार निवासी ग्राम सिला थाना नवाबगंज, जिला फर्रुखाबाद व राजपाल निवासी बंजारावाला ग्रांट थाना बुग्गावाला हरिद्वार को लगी तो वह भी बस में चढ़ा और दोनों ने किशोरी को हवश का शिकार बनाया। आरोपित बस परिचालक देवेंद्र कैश काउंटर पर कैश जमा करने गया तो वहां उसे कैशियर रोडवेज राजेश कुमार निवासी माजरा, पटेलनगर मिला। देवेंद्र ने उसे भी बस में भेजा और राजेश कुमार ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।

एमडीडीए के 02 सुरक्षा गार्ड ने दिखाई सक्रियता और खुल गया मामला
12 अगस्त की देर रात ड्यूटी पर तैनात दो सुरक्षा गार्ड ने जब किशोरी को प्लेटफार्म नंबर 12 में किसी से बात करते देखा तो उनका माथा ठनका। वह किशोरी को तत्काल सीडब्ल्यूसी के बूथ पर लेकर पहुंचे। सीडब्ल्यूसी के स्टाफ ने किशोरी के बारे में पुलिस चौकी में सूचना दी और उसे बाल कल्याण गृह ले गए। साथ ही उसका प्रारंभिक मेडिकल कराया गया। यहां 04 दिन किशोरी की काउंसलिंग की गई। किशोरी की मानसिक दशा ठीक न होने पर काउंसलिंग में काफी कठिनाई हुई। काउंसलिंग की कई प्रक्रिया के बाद किशोरी ने आपबीती सुनाई। तब जाकर स्पष्ट हो पाया कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है।

शनिवार को सीडब्ल्यूसी ने इसकी रिपोर्ट पटेलनगर कोतवाली पुलिस को दी। मामला जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसे गंभीरता लेते हुए पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी को दिशा निर्देश जारी किए। रविवार को एसएसआइ मनमोहन नेगी व चौकी प्रभारी आइएसबीटी देवेश खुगशाल ने टीम सहित पांचों आरोपितों का गिरफ्तार कर लिया। जिस बस में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म हुआ पुलिस ने उसे सीज कर दिया है। सोमवार को सभी आरोपितों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

02 बर्खास्त, 01 निलंबित और 02 पर आजीवन प्रतिबंध
घटना की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम प्रबंधन ने आरोपित विशेष श्रेणी परिचालक देवेंद्र और चालक राजपाल को बर्खास्त कर दिया, जबकि नियमित परिचालक राजेश सोनकर को निलंबित करते हुए अनुबंधित बस चालक धर्मेंद्र और चालक रवि को निगम में काम करने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही बसों में यात्रियों की सुरक्षा और उनके साथ व्यवहार को लेकर निगम प्रबंधन नए सिरे से समीक्षा करेगा और प्रशिक्षण भी व्यवस्था भी कर सकता है।

पीड़िता के स्वजन देहरादून के लिए रवाना, पीड़िता नहीं जाना चाहती वापस
पुलिस से मिली घटना की जानकारी के बाद पीड़ित किशोरी के स्वजन और ग्राम प्रधान देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि, रविवार को जब महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और एसएसपी अजय सिंह ने बालिका निकेतन पहुंचकर उसका हाल जाना तो कई चौंकाने वाली बातें भी सामने आई हैं। इस दौरान पता चला कि किशोरी के साथ उसके घर में अमानवीय व्यवहार किया जाता है। लिहाजा, उसने गुहार लगाई है कि उसे वापस घर न भेजा जाए। वह बालिका निकेतन में ही रहना चाहती है। फिलहाल, आयोग की अध्यक्ष ने पीड़िता की सभी सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश जारी किए हैं।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त
(1) धर्मेंद्र कुमार पुत्र यशपाल सिंह, निवासी ग्राम बंजारा वाला ग्रांट, थाना बुग्गा वाला, हरिद्वार, उम्र 32 वर्ष ( चालक बस संख्या – UK 07 PA 5299)
(2) देवेंद्र पुत्र फूलचंद निवासी चूडियाला, भगवानपुर, हरिद्वार उम्र 52 वर्ष ( परिचालक बस संख्या – UK 07 PA 5299)
(3) रवि कुमार पुत्र दयाराम निवासी ग्राम सिला, थाना – नवाबगंज, जिला फर्रुखाबाद, उम्र 34 वर्ष *(चालक अन्य बस)
(4) राजपाल पुत्र स्व0 किशन सिंह निवासी बंजारावाला ग्रांट, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार, उम्र 57 वर्ष *(चालक अन्य बस)
(5) राजेश कुमार सोनकर पुत्र स्व0 लाल चंद्र सोनकर निवासी माजरा, पटेलनगर, उम्र 38 वर्ष (कैशियर रोडवेज)

गैंग रेप प्रकरण का खुलासा करने वाली पुलिस टीम
(1)- निरी. कमल कुमार लुंठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर,
(2)- व.उ.नि. मनमोहन नेगी, कोतवाली पटेलनगर
(3)- उ.नि. देवेश खुगशाल, चौकी प्रभारी, आईएसबीटी
(4)- उ.नि. धनीराम पुरोहित,
(5)- म.उ.नि. ज्योति कन्याल,
(6)- अ.उ.नि. डालेन्द्र चौधरी,
(7)- हे.का. सुमित कुमार,
(8)- का. मनोज कुमार,
(9)- का.हितेश,
(10)- का.अरशद,
(11)- का. आबिद,
(12)- हे.का. किरन कुमार, एसओजी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button