Video: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ देहरादून में सड़कों पर उतरा जनसैलाब
देहरादून से समस्त हिंदू संगठन ने निकाली आक्रोश रैली, बाजार बंद कर सड़कों पर उतरे व्यापारी
Amit Bhatt, Dehradun: बांग्लादेश में चल रही उथल पुथल से भारत भी बुरी तरह प्रभावित है। बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्ल हो रहा है और मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। इसे लेकर देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में हिंदू समाज आक्रोशित है। इसी के चलते बुधवार 21 अगस्त को देहरादून दो घंटे के लिए बाजार बंद किए गए। साथ ही समस्त हिंदू संगठन एक साथ सड़कों पर उतर आए। हजारों की संख्या में भीड़ ने रैली निकाली और बांग्लादेश की घटना पर रोष जताते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पूरे देहरादून के बाजार बंद रहे और सड़कों पर रैली के कारण मुख्य मार्गों पर आवाजाही भी ठप रही। इस दौरान राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर बांग्लादेश की सरकार पर दबाव बनाने की मांग की गई।
राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन
समस्त हिन्दू समाज, देहरादून।
सेवा में, महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी भारत गणतंत्र राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली
द्वारा – जिलाधिकारी महोदय, जनपद देहरादून, उत्तराखण्ड।
विषय – बांग्लादेश में हिन्दू समाज एवं अन्य अल्पसंख्यकों की महिलाओं, बच्चों एवं उनके परिवारों पर हो रहे अमानवीय अत्याचार एवं हिंसा की घटनाओं, उनकी सम्पत्ति एवं मंदिरों को पहुंचाए जा रहे नुकसान को अविलम्ब रोकने एवं दोषी और दोषियों को संरक्षण प्रदान करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई किए जाने के लिए बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाये जाने के सम्बन्ध में।
माननीय राष्ट्रपति महोदया जी,
अत्यन्त खेदपूर्वक एवं दुखी मन से आपको यह ज्ञापन प्रेषित किया जा रहा है। बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और सत्ता परिवर्तन के बाद वहां रह रहे हिन्दुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। हिन्दुओं के मंदिरों एवं उनकी सम्पत्तियों को तोड़ा, लूटा और जलाया जा रहा है। हिन्दू बहन बेटियों के साथ दुर्व्यवहार एवं दुष्कर्म के घृणित कृत्य किए जा रहे हैं। यह अत्यन्त चिन्ताजनक घटनाएं समस्त भारत के हिन्दू समुदाय को व्यथित और दुखी कर रही हैं। इन घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए वह आवश्यक प्रतीत होता है कि भारत और हिन्दू समाज को इस्लामिक कट्टरपंथ के वैश्विक एजेण्डे के प्रति सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। हमारी यह मांग है कि इस गंभीर समस्या का यथाशीघ्र समाधान निकाला जाएं और बांग्लादेश में हिन्दुओं के अधिकारों की रक्षा की जाए।
माननीय महोदया, राजनीतिक और धार्मिक कारणों से प्रेरित यह कृत्य प्रत्यक्ष तौर पर बांग्लादेश सरकार की नाकामी को उजागर करते हैं। बच्चों और महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार, उत्पीड़न, मारपीट की इन घटनाओं से बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई दिनों से हो रहे अत्याचार की घटनाओं के बाद भी बांग्लादेश सरकार पंगु बनी हुई है।
माननीय महोदया, दुःख की इस घड़ी में सम्पूर्ण देश व केवल बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़ा है बल्कि आक्रोषित भी है। हमारी आपसे पुरजोर मांग है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के लिए बांग्लादेश सरकार पर दबाव डाला जाए ताकि वहां के पीड़ित नागरिक निर्भय होकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।
देहरादून के इन संगठनों ने दिया समर्थन
दून उद्योग व्यापार मण्डल देहरादून, प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल , सर्राफा मण्डल देहरादून, युवा सर्राफा मण्डल देहरादून, ज्वेलर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तरांचल,GMS रोड व्यापार मण्डल, उत्तरांचल पंजाबी महासभा (रजि.), दून योग पीठ देहरादून, श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर धोलास, श्री माता वैष्णो देवी गुफ़ा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव, श्री सिद्धी विनायक सेवा समिति, पटेल नगर व्यापार मण्डल, श्री संतोषी श्री शीतला माता मंदिर प्रबंद समिति, उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा , केमिस्ट एसोसिएशन देहरादून महानगर , श्री महाकाल सेवा समिति , ब्राह्मण समाज उथान परिषद , कृष्णनगर कौलगढ़ रोड दुकानदार समिति , इंदिरा मार्केट रेडीमेट अंड जनरल मर्चेंट , उत्तराखण्ड स्कूल वैन एसोसिएशन , स्वामी विवेकानन्द फ़ाउंडेशन , श्री चैतन्य गौड़ीय मट्ठ, श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन , गुरुद्वारा सिंह सभा, श्री श्याम सुन्दर मंदिर पटेल नगर , व्यापार मण्डल दर्शानी गेट , कपड़ा कमिटी देहरादून, युवा सराफ़ा मण्डल देहरादून , सराफ़ा मण्डल देहरादून, व्यापार मण्डल प्रेमनगर, अग्रवाल समाज देहरादून, श्री गुरू राम राय दुकानदार समिति , हनुमान चौक पीपल मंडी व्यापार संघ्, न्यू मार्केट मर्चेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशन , पटेल मार्केट एसोसिएशन , झंडा बाज़ार दुकानदार समिति, जैन मिलान पारस , श्री महाकाल के भक्त सामाजिक संस्थान , उत्तराखण्ड फल सब्ज़ी आढ़ती कल्याण समिति , युवा दून डिस्ट्रिब्यूटर्स एसोसिएशन देहरादून , दून उद्योग व्यापार मंडल, देहरादून , दून वैली हॉस्पिटलिटी इण्डस्ट्रीज़ एसोसिएशन देहरादून , कँवली रोड व्यापार संघ , उत्तम चंद एण्ड कम्पनी , अजीत प्रासाद मार्ग व्यापार मंडल, पीपल मंडी व्यापार संघ , व्यापार एकता समिति पलटन बाज़ार , सुभाष नगर व्यापार मण्डल समिति , श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी सेवाडल, श्री रामकथा यज्ञ समिति ।