क्रूज की दौड़ में सतपाल महाराज के बेटे और जिपं अध्यक्ष के पति, क्या दोनों की खुलेगी ‘लॉटरी’
टिहरी झील में क्रूज बोट के संचालन के लिए मांगे गए आवेदनों पर 02 नाम पर खासी चर्चा, 06 सफल आवेदकों में बनाई जगह
Amit Bhatt, Dehradun: टिहरी झील भविष्य में उत्तराखंड को पर्यटन के नक्शे पर नई पहचान देगी। इसके 42 वर्ग किलोमीटर से अधिक के क्षेत्रफल के विकास के लिए प्रदेश सरकार तेजी से काम कर रही है। पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए झील में नए नए संसाधन जोड़े जा रहे हैं। इसी कड़ी में टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण ने झील में 02 क्रूज बोट (हाउस बोट) के संचालन की अनुमति दी है। इसके लिए प्राधिकरण ने बाकायदा आवेदन भी मांगे। कुल 06 सफल आवेदन टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण को मिले हैं। अंतिम 06 में जगह बनाने वाले 02 नाम इन दोनों खासे चर्चा में हैं।
इनमें एक नाम स्वयं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के पुत्र सुयेश रावत है, जबकि दूसरा नाम टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण के पति रघुवीर सिंह सजवाण का है। इसके अलावा अंतिम 06 में जगह बनाने वालों में नई टिहरी निवासी रामलाल कोठारी, कोटी कॉलोनी टिहरी निवासी आयुश पंवार, देहरादून के मै. स्वस्तिक हॉलीडेज और देहरादून के ही कार्निवाल हॉस्पिटेलिटी शामिल हैं।
क्रूज बोट के आवेदन में दो नामों पर इसलिए भी चर्चा तेज है, क्योंकि एक नाम स्वयं पर्यटन मंत्री के बेटे का है और दूसरा नाम उस जिला पंचायत अध्यक्ष के पति का है, जिनके अपर मुख्य अधिकारी भी साक्षात्कार समिति में होते हैं। ऐसे में चयन में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखने की चुनौती जरूर सामने होगी। यही कारण है कि इन दो नाम को लेकर चर्चा का बाजार खासा गर्म है।
खैर, क्रूज बोट का किस करवट बैठती है, यह तो वक्त भी बताएगा। फिलहाल, टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण की मशीनरी 06 सफल आवेदकों के साक्षात्कार की तैयारी में जुट गई है। जो जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति के सम्मुख 28 अगस्त को होगा। इसके लिए आवेदकों से जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) की न्यूनतम 20 स्लाइड प्रस्तुत करने को कहा गया है।