Amit Bhatt, Dehradun: एक सिरफिरा युवक दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चढ़ गया। उसने बिल्डिंग के खिड़कीनुमा ओपन स्पेस से आत्महत्या का प्रयास करने लगा। यह देख अस्पताल प्रशासन की सांसें अटक गई। उसे नीचे उतरने को कई मिन्नत की गई, लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं था। इस दौरान अस्पताल के बाहर सड़क पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जुट गई। जिससे लंबा जाम भी लग गया। घंटों चले इस ड्रामे में वहां मौजूद अधिवक्ता अनुज शर्मा और दीया धामी ने किसी तरह युवक को दबोचकर सकुशल नीचे उतारा। इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मानसिक रूप से कुछ बीमार है। वह यह कहते हुए अस्पताल की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदने का प्रयास करने लगा कि उसका मोबाइल चोरी हो गया है। उसे नया मोबाइल लेकर दिया जाए। अन्यथा वह कूदकर आत्महत्या कर लेगा। अस्पताल प्रशासन के समझाने-बुझाने पर भी वह मानने को तैयार नहीं हुआ। हालांकि, अथक प्रयास के बाद अस्पताल के स्टाफ ने उसे पकड़ लिया। तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। वहीं, मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा ने अधिवक्ता अनुज शर्मा और दीया धामी के प्रयास की सराहना की।