इतना भीषण था हादसा कि मौके पर ही चली गई 28 जान, 08 ने अस्पताल में तोड़ा दम
अल्मोड़ा प्रशासन ने जारी किया मृतकों और घायलों का विवरण, हादसे में जान गंवाने वालों में बच्चों समेत 26 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल
Amit Bhatt, Dehradun: उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मरचूला में बस हादसा इतना भीषण था कि 28 लोगों की जान घटनास्थल पर ही चली गई थी। वहीं, 08 ने अस्पताल में दम तोड़ा। बस दुर्घटना में मारे गए कुल 36 लोगों में 23 पुरुष, 10 महिलाएं, 01 पांच वर्षीय बालक और 02 किशोर शामिल हैं। वहीं, 27 यात्री अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इनमें 03 साल की मासूम शिवानी समेत 08 साल की अवनी और एक 04 वर्षीय बच्ची (अभी पहचान नहीं) भी शामिल है।
यह दर्दनाक हादसा सोमवार सुबह उस समय हुआ, जब रामनगर स्टेट हाइवे पर कुपि गांव के मरचूला क्षेत्र में निजी ऑपरेटर की बस गहरी खाई में जा गिरी। बस चालक समेत 43 सीट पर पास थी, जबकि उसमें कुल 63 लोग सवार थे। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पौड़ी के प्रभारी आरटीओ (प्रवर्तन कुलवंत सिंह) और रामनगर की परिवहन कर अधिकारी (प्रभारी आरटीओ प्रवर्तन) नेहा झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने मंडलायुक्त कुमाऊं को दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराने के निर्देश दिए हैं, जबकि संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने हादसे की तकनीकी जांच के लिए उप परिवहन आयुक्त राजीव कुमार मेहरा, सहायक निदेशक लोनिवि/सदस्य लीड एजेंसी संजय बिष्ट, सहायक निदेशक परिवहन/सदस्य लीड एजेंसी नरेश संगल और सहायक निदेशक पुलिस/सदस्य लीड एजेंसी अविनाश चौधरी की समिति गठित की गई है।
मृतकों को 04-04 लाख और घायलों को 01-01 लाख की घोषणा
राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.) व मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर गहरा दुःख जताया है। मुख्यमंत्री धामी ने मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये और घायलों को 01-01 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश जारी किए।
राष्ट्रपति, पीएम, गृह मंत्री और योगी ने जताया दुःख, पीएम राहत कोष से 02 लाख की घोषणा
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मार्चुला क्षेत्र में भीषण बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। हादसे में गए व्यक्तियों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई है और कामना की गई है कि घायल शीघ्र स्वस्थ होंगे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 02-02 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की है।