निकृष्ट मानसिकता: सड़क हादसे की फोटो पर हैप्पी दिवाली और होम डिलीवरी का टैग
दुर्घटना में मारे गए लोगों का मुस्लिम युवक ने फेसबुक पर उड़ाया मजाक, धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश, पुलिस ने आमिर को किया गिरफ्तार
Amit Bhatt, Dehradun: अल्मोड़ा सड़क हादसे में मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों के दो चेहरे नजर आए। एक में वह जिंदगी और मौत से लड़ रहे घायलों के उपचार के लिए लगाए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में डटे नजर आए, तो दूसरी तरफ इसी समुदाय के एक व्यक्ति ने अपनी निकृष्ट मानसिकता का परिचय भी दे डाला। मो. आमिर नाम के इस व्यक्ति ने अपनी फेसबुक वाल पर सड़क हादसे के चित्र के साथ हैप्पी दिवाली का पोस्टर टैग कर दिया। जिस पर होम डिलीवरी भी लिखा था। पोस्ट के साथ एक गाना भी अटैच कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया गया।
धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कुत्सित मानसिकता वाले इस पोस्ट के वायरल होते ही लोग भड़क उठे। पौड़ी के धुमाकोट क्षेत्र के नागरिकों ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर भी दी। जिसमें कहा गया कि मो. आमिर नाम का यह व्यक्ति रामनगर में रहता है। साथ ही चेताया कि यदि इसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वह समस्त नागरिक इस तरह के मामलों से खुद ही निपटने को मजबूर होंगे।
हालांकि, पौड़ी पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लिया। पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह के अनुसार पोस्ट से सांप्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने की आशंका बढ़ गई थी। प्रसारित पोस्ट से धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्यता को फैलाने का प्रयास किया गया है। साथ ही एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कृत्य भी किया गया है। इस मामले में तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए मो. आमिर निवासी नौगांव स्यूंसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस तरह प्रकश में आई घटना
कांस्टेबल मनोज कुमार चौकी बीरोंखाल ने बताया कि वह गश्त पर थे। उसी दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमपाल निवासी नौगांव स्यूंसी की दुकान के सामने पर पहुंचा तो वहां पर स्थानीय लोग ग्राम स्यूंसी निवासी आपस में चर्चा कर रहे थे कि आज मरचूला क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक स्थानीय गैर संप्रदाय धर्म के व्यक्ति Mohd Ameer नामक फेसबुक id, जिसका नौगांव स्यूंसी में मकान है, के द्वारा एक पोस्ट की गई है, जिसमें अल्मोड़ा के मरचूला क्षेत्र मे हुई दुःखद बस दुर्घटना जिसमे 36 यात्रियों की मौत को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। बस दुर्घटना की फोटोग्राफ के साथ हैप्पी दिवाली होम डिलीवरी का छायाचित्र और गीत प्रसारित किया गया है। इससे क्षेत्रवासी खासे आक्रोशित भी नजर आए और इसी के बाद पुलिस को शिकायत दी गई।