crimeDehradunpolice

सावधान! दून में शराबी चालक हवालात में काटेंगे रात

पुलिस और परिवहन विभाग शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाएगा सबसे बड़ा अभियान, 17 बैरियर लगाए

Amit Bhatt, Dehradun: यदि आप भी कार में बार सजाते हैं या बाहर शराब पीने के बाद स्टीयरिंग थामते हैं तो आपकी रात हवालात में कट सकती है। क्योंकि, अब पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर शराबी वाहन चालकों की धरपकड़ के लिए सबसे बड़ा संयुक्त अभियान चलाने जा रहे हैं। यह सब शहर की सड़कों पर शराब पीकर हुड़दंग करने और बेलगाम गति से वाहन दौड़ाने को अपना शगल मानने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए किया जा रहा है। ओएनजीसी चौक हादसे में 06 युवाओं के जान गंवाने के बाद पूरी मशीनरी ने लेट नाइट पार्टी और सड़कों पर रफ्तार की जंग को गंभीरता से लिया है।

चेकिंग को लेकर पुलिस ने 17 स्थानों पर बैरियर लगाकर टीमें तैनात कर दी हैं। चालकों की एल्कोमीटर से जांच की जाएगी और नशे में होना सामने आने पर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया जाएगा। शासन के आदेश पर एसएसपी अजय सिंह और आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा ने संयुक्त चेकिंग करने की कार्य-योजना तैयार की है। एसएसपी ने बताया कि शहर में 17 स्थानों पर बैरियर लगातार चेकिंग की जाएगी। पूरी रात यहां पुलिस बल तैनात रहेगा और हर वाहन की चेकिंग होगी।

मसूरी से देहरादून होते हुए सहारनपुर या हरिद्वार की ओर जाने वाले या बाहरी जनपदों से देहरादून आने वाले वाहनों की चेकिंग को लेकर शहर के आंतरिक मार्गों पर भी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। आकस्मिक स्थिति में बैरियर पर नियुक्त पुलिस बल सड़क के एक साइड पर स्लाइडिंग बैरियर लगाकर वाहनों को रोकेंगे। एसएसपी ने बताया कि शहर में होने वाले धरना-प्रदर्शन/जुलूस व वीवीआइपी/वीआइपी कार्यक्रम के दौरान भी इन बैरियरों पर नियुक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। अवकाश व वीकेंड पर कार्यालय में नियुक्त बल को भी चेकिंग व पैदल गश्त में लगाया जाएगा। शहर के प्रमुख चौक एस्लेहाल चौक, बहल चौक, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, सर्वे चौक, नैनी बेकरी चौक आदि स्थानों पर बैरियर लगाकर पुलिस चेकिंग करना संभव नही है, हालांकि, इन क्षेत्रों से गुजरने वाले वाहनों की बैरियर वाले स्थानों पर चेकिंग की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की चेकिंग के लिए यातायात पुलिस की छह टीमों को भी एल्कोमीटर के साथ तैनात किया गया है।

दरअसल, शहर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण को लेकर पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त टीमें अब देर रात न केवल वाहनों की चेकिंग करेंगी, बल्कि शहर में देर रात बेवजह घूमने वालों पर भी अंकुश लगाया जाएगा। खासकर ऐसे छात्र-छात्राएं जो घरवालों को बिना बताए पूरी रात शहर में पार्टी और ह़ुड़दंग करते हुए वाहन दौड़ाते हैं। इन छात्र-छात्राओं के घरवालों को मौके से ही सीधे फोन कर सूचित भी किया जाएगा। लिहाजा, समझदारी इसी में है कि आप शराब के नशे में वाहन को हाथ ही न लगाएं। नहीं तो आपकी रात हवालात में कटनी तय है।

यहां लगाए गए हैं बैरियर 
राजपुर रोड: कुठालगेट, मसूरी डायवर्जन, दिलाराम चौक व घंटाघर।
ईसी रोड: आराघर टी-जंक्शन।

रायपुर रोड: सहस्रधारा क्रासिंग, महाराणा प्रताप चौक।
सहारनपुर रोड: निरंजनपुर मंडी तिराहा, आइएसबीटी चौक व आशारोड़ी।

चकराता रोड: किशननगर चौक, बल्लीवाला चौक, प्रेमनगर चौक व बिधोली।
हरिद्वार रोड: बंगाली कोठी तिराहा, बंजारावाला चौक व जोगीवाला।

शिमला बाईपास: नयागांव पुलिस चौकी।

इन इलाकों में रफ्तार का ‘खेल’
मसूरी हाईवे, राजपुर रोड, सहस्रधारा रोड, सहस्रधारा बाईपास, जीएमएस रोड, कैंट रोड, रेसकोर्स, जोगीवाला रिंग रोड, चकराता रोड, बलबीर रोड, वसंत विहार, क्लेमेनटाउन, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बाईपास, शिमला बाईपास, बल्लूपुर-गढ़ीकैंट रोड, प्रेमनगर रोड।

शहर के 18 खतरनाक जोन
घंटाघर, दर्शनलाल चौक, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, तहसील चौक, जीएमएस रोड, बल्लूपुर चौक, बल्लीवाला चौक, मसूरी डायवर्जन, जाखन तिराहा, आरटीओ तिराहा, आइएसबीटी तिराहा, रिस्पना पुल तिराहा, आराघर जंक्शन, रेसकोर्स चौराहा, केडीएमआइपी-ओएनजीसी चौक, किशननगर तिराहा और सर्वे चौक।

रात को फूड डिलीवरी करने वालों की भी होगी चेकिंग
रात को बढ़ती आपराधिक घटनाओं और सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए दून पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। अब रात को फूड डिलीवरी करने वालों की भी चेकिंग की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सभी थाना प्रभारी अपने- अपने थाना क्षेत्र में स्थित बार, रेस्टोरेंट व अन्य प्रतिष्ठानों को निर्धारित समय अवधि के बाद खुलने पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। अक्सर लोग देर रात्रि तक जोमैटो, स्विगी व अन्य फूड डिलीवरी सेवाओं के माध्यम से खाना आर्डर करते हैं, जिसके लिए प्रतिष्ठान स्वामी निर्धारित समय अवधि के बाद भी प्रतिष्ठान खोले जाने की अनुमति मांगते हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर फूड डिलीवरी के आड़ पर डिलीवरी ब्वायज शराब व अन्य वस्तुओं की डिलीवरी की शिकायत प्राप्त हुई हैं। ऐसे में देर रात्रि तक शहर में घूमने वाले डिलीवरी ब्वायज की भी चेकिंग के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button