Amit Bhatt, Dehradun: राजधानी दून में भी बिजली चोरी के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। शहर के प्रेमनगर क्षेत्र में कमर्शियल प्रयोग के लिए धड़ल्ले से बिजली चोरी किया जाना पकड़ में आया है। यहां ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने राजेश भाटिया के प्रतिष्ठान में बिजली चोरी का खुलासा किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए ऊर्जा निगम के अवर अभियंता आरिफ अली ने बिजली चोरी के आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रेमनगर थाने को तहरीर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक विजिलेंस को सूचना मिली थी कि प्रेमनगर में राजेश भाटिया कमर्शियल प्रयोग के लिए बिजली चोरी कर रहे हैं। जिस पर अभियंता हनुमान सिंह रावत, धनंजय, पुलिस इंस्पेक्टर मारुत शाह, सब इंस्पेक्टर संजय त्यागी और लाइन स्टाफ अनुराग जायसवाल मौके पर पहुंचे। वहां पाया गया कि राजेश भाटिया ने कुंदन लाल से संबंधित मापक संख्या 563932 की इनकमिंग केबल पर मापक से पहले की कट लगाकर 22.05 मीटर अतिरिक्त काली केबल जोड़ी।
जिससे कमर्शियल उपयोग के लिए बिजली चोरी किया जाना प्रकाश में आया। बिजली चोरी के लिए लगाई गई केबल को साक्ष्य के रूप में सील कर दिया गया है। प्रेमनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक को दी गई तहरीर में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया गया है। वहीं, क्षेत्र के अवर अभियंता आरिफ अली के मुताबिक मुकदमा दर्ज कराकर प्रकरण में सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल यादव ने कहा है कि बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सख्त कार्रवाई के लिए सभी अभियंताओं को निर्देश जारी किए गए हैं।