विकास प्राधिकरण संगठन के अध्यक्ष बने राणाकोटी और प्रशांत सेमवाल को महामंत्री की कमान
उत्तराखंड विकास प्राधिकरण कर्मचारी संगठन के द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में अनुभवी हाथों में आया संगठन का जिम्मा
Amit Bhatt, Dehradun: उत्तराखंड विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन की कमान अध्यक्ष के रूप में सूर्यप्रकाश राणाकोटी और महामंत्री की जिम्मेदारी प्रशांत सेमवाल को सौंपी गई है। इसके अलावा कार्यकारी अध्यक्ष पद पर टीएस पंवार को निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के पास संगठन और कामकाज का अच्छा अनुभव है और वह कर्मचारी और अभियंता संगठनों में बहुआयामी भूमिका निभाते आए हैं।
उत्तराखंड विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन के द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन रविवार को शिवाजी धर्मशाला देहरादून में आयोजित किया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संरक्षक संतोष रावत ने किया, जबकि संचालन पूर्व से महासंघ में अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे सूर्यप्रकाश राणाकोटी ने किया। इस दौरान आवास विभाग में नवनियुक्त अवर अभियंताओं का स्वागत भी किया गया।
दूसरी तरफ नई कार्यकारिणी का द्विवार्षिक चुनाव अजय कांत शर्मा, नन्द लाल जोशी, रवि नंदन कुमार और राजीव खुल्बे ने बतौर चुनाव अधिकारी करवाया। जिसमें उत्तराखंड विकास प्राधिकरण अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों और कार्मिकों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष, महामंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया। शेष कार्यकारिणी का चयन पृथक रूप से किया जाएगा।
कार्मिकों की पेंशन के लिए किए जाएंगे प्रयास
नवनियुक्त अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटी, कार्यकारी अध्यक्ष टीएस पंवार और महामंत्री प्रशांत सेमवाल ने विश्वास जताने पर सभी का आभार जताया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि वह इस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। साथ ही पेंशन का जो संघर्ष शासन स्तर पर लंबित है, उसे मंजिल तक पहुंचाने के लिए पूरी क्षमता के साथ प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर गजेंद्र कपिल, गुरमीत सिंह, अरविंद पयाल, अजय कांत शर्मा, प्रेम सिंह चौहान, नरेश कुमार, राजीव खुल्बे, नंदलाल जोशी, मनोज कुमार, रवि नंदन उम्र सिंह, महेशानंद गौड़, नारायण किशोर नौटियाल, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, महेश जोशी, पूरण तिवारी, दयाल सिंह, अजय देव, दिग्विजय नाथ तिवारी सहित प्रदेश के सभी जनपदों से आए पदाधिकारी मौजूद रहे।