Dehradundm dehradunsmart city

आइएसबीटी का सालों पुराना मर्ज डीएम ने यूं एक झटके में किया दूर

मानूसन सीजन में स्वीमिंग पूल की तरह नजर आने वाले आइएसबीटी चौक पर अब नहीं भरेगा पानी, ह्यूम पाइप के नए ड्रेनेज प्लान के टेंडर जारी

Amit Bhatt, Dehradun: जिलाधिकारी (डीएम) सविन बंसल ने आइएसबीटी चौक के सालों पुराने मर्ज को एक झटके में दूर कर दिया है। मानसून सीजन में स्वीमिंग पूल की तरह नजर आने वाले आइएसबीटी चौक पर जलभराव रोकने के लिए जिलाधिकारी बंसल स्वयं इंजीनियर की भूमिका में नजर आए। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कार्य करने वाले पीआईयू (प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेंशन यूनिट) के साथ गहन मंथन किया और नया ड्रेनेज प्लान तैयार कर डाला। जिस निरंजनपुर सब्जी मंडी क्षेत्र का पानी आइएसबीटी चौक पर जलभराव का कारण बनता था, उसे अब डाइवर्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए नया ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाएगा। इसके टेंडर भी आमंत्रित किए जा चुके हैं।

जिलाधिकारी/सीईओ स्मार्ट सिटी सविन बंसल के मुताबिक मंडी क्षेत्र से पानी के साथ फल-सब्जियों के सड़े-गले अवशेष भी जाते हैं। इसके अलावा आसपास की तमाम कालोनियों से निकलने वाले पानी की अतिरिक्त मात्रा भी इसमें जुड़ जाती है। जिस कारण पानी आइएसबीटी चौक क्षेत्र में नाले से ओवरफ्लो हो जाता है। मानूसन सीजन में आइएसबीटी फ्लाईओवर की एक सर्विस रोड (देहरदून की तरफ दायीं) स्वीमिंग पूल की तरह दिखने लगती है। जिलाधिकारी के अनुसार नए ड्रेनेज प्लान में निरंजनपुर सब्जी मंडी की तरफ से आने वाले पानी को शिमला बाईपास चौक पर डाइवर्ट (मोड़ा) किया जाएगा।

अब सब्जी मंडी का पानी डाइवर्ट करेंगे ह्यूम पाइप
शिमला बाईपास चौक पर क्रास ड्रेन के लिए मैनहोल का निर्माण किया जाएगा। जिसमें ह्यूम पाइप डाले जाएंगे। ह्यूम पाइप की नई ड्रेन सेंट ज्यूड्स चौक होते हुए शिमला बाईपास रोड पर देवलोक कालोनी से 100 मीटर आगे हिमालयन होटल के पास पहले से बने बड़े नाले से मिलेगी। इस तरह अतिरिक्त पानी आइएसबीटी चौक की तरफ जाने की जगह ह्यूम पाइप से शिमला बाईपास रोड की तरफ डाइवर्ट हो जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल के अनुसार टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही शीघ्र धरातल पर निर्माण भी शुरू करा दिया जाएगा। आगामी मानसून सीजन से पहले योजना को धरातल पर उतार दिया जाएगा। इसके बाद आइएसबीटी क्षेत्र को जलभराव से निजात मिल जाएगी।

आइएसबीटी ड्रेनेज प्रोजेक्ट पर एक नजर
लंबाई, 570 मीटर
बजट, 2.47 करोड़ रुपये
ह्यूम पाइप का व्यास, 1600 एमएम

घंटाघर समेत 04 जंक्शन में दिखेगी उत्तराखंडी संस्कृति की झलक
जिलाधिकारी सविन बंसल ने यातायात सुधार के साथ ही शहर के 04 प्रमुख जंक्शन को बेहतर स्वरुप देने की कार्ययोजना भी तैयार करवाई है। जिसमें घंटाघर, दिलाराम चौक, कुठालगेट और साईं मंदिर जंक्शन को बेहतर रूप प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 10 करोड़ रुपये के बजट का इंतजाम किया गया है। जिलाधिकारी के अनुसार प्रमुख जंक्शन को यातयात सुधार के लिहाज से बेहतर बनाने के साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति के हिसाब से सजाया जाएगा।

खासकर इसमें राज्य की धार्मिक और रमणीक स्थलों की कलाकृतियां शामिल रहेंगी। जंक्शन सौंदर्यीकरण की योजना को धरातल पर उतारने के लिए भी टेंडर आमंत्रित किए जा चुके हैं। इसके अलावा शहर के 11 जंक्शन पर ट्रैफिक लाइट की एसआइटीसी (सप्लाई, इंस्टालेशन, टेस्टिंग एन्ड कमीशनिंग) के काम को भी स्वीकृति दी गई है। जंक्शन सौंदर्यीकरण और ट्रैफिक लाइट के कार्यों में एक साल की एमएमसी (एनुअल मेंटिनेंस कांट्रेक्ट) भी शामिल है। जिसे तीन साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button