countrycrimeDehradun

दून में चीफ जस्टिस के आई-फोन चुराकर 07 हजार में बेचे, रैपिडो चालक गिरफ्तार

गुजरात हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश सुनीता अग्रवाल शादी में शरीक होने आईं थी दून, रैपिडो चालक ने 26 जनवरी को किया हाथ साफ

Amit Bhatt, Dehradun: पुलिस के गले की फांस बने गुजरात हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के 02 आई फोन चोरी की वारदात को सुलझा लिया गया है। चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल के आई-फोन एक रैपिडो चालक ने तब चुरा लिए थे, जब वह मसूरी रोड स्थिति एक फार्म हाउस में विवाह समारोह में शरीक होने आईं थीं। आइफोन चुराने के बाद रैपिडो चालक ने उन्हें घंटाघर के पास बिहार निवासी एक व्यक्ति को महज 07 हजार रुपए में बेच दिया था। बिहार जाने के बाद उस व्यक्ति ने मोबाइल ऑन किया तो पुलिस को जानकारी मिल गई। गनीमत रही कि आईफोन खरीदने वाले व्यक्ति ने मोबाइल बेचने वाले व्यक्ति का वीडियो बना लिया था। जिसके आधार पर दून की राजपुर पुलिस ने आरोपी रैपिडो चालक को गिरफ्तार कर लिया।

27 जनवरी को मूलचंद त्यागी रजिस्टार जनरल हाई कोर्ट गुजरात ने थाना राजपुर में शिकायत दी थी कि मसूरी रोड स्थित फुटहिल गार्डन वेडिंग पॉइंट में एक शादी समारोह के दौरान मुख्य न्यायाधीश गुजरात सुनीता अग्रवाल के 02 आई फोन किसी ने चुरा लिए हैं। इस संबंध में राजपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने थानाध्यक्ष राजपुर पीडी भट्ट के नेतृत्व में टीम गठित की। साथ ही एसओजी की अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच के निर्देश जारी किए।

आइफोन चुराने का आरोपी रैपिडो चालक गोविंद शाहू।

टीमों ने घटनास्थल एवं उसके आसपास आने जाने वाले समस्त मार्गों के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए सर्विलांस के माध्यम से घटनास्थल के आसपास का डेटा संकलित किया एवं मैनुवल पुलिसिंग करते हुए पूर्व में चोरी की घटना में सामने आए गिरोह एवं उनके सदस्यों के बारे में जानकारी एकत्रित की। साथ ही चोरी के मुकदमों में जेल से छूटे आरोपियों के सत्यापन की कार्रवाई भी की गई।

इसी बीच पुलिस टीम को सर्विलांस के आधार पर चोरी किए गए एक मोबाइल फोन की लोकेशन ग्राम बरसाम थाना अंचल सिमरी बखत्यारपुर जिला सहरसा बिहार में होने की जानकारी मिली। पुलिस की एक टीम को तत्काल बिहार के लिए रवाना किया गया तथा सर्विलांस की मदद से बिहार में खलील नामक व्यक्ति से चोरी किए दोनों मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए। पूछताछ में खलील ने बताया कि उसने घंटाघर देहरादून में एक व्यक्ति से राह चलते मोबाइल फोन खरीदे थे।

उसने फोन बेचने वाले की फ़ोटो और उस दौरान बनाया गया वीडियो भी दिखाया। जिसके आधार पर पुलिस ने सोमवार को जाखन स्थित बीमा विहार रोड के पास चेकिंग के दौरान मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गोविंद साहू निवासी इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला कोतवाली नगर, देहरादून मूल निवासी जनपद छपरा बिहार को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी गोविंद साहू ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है तथा वर्तमान में चुक्खुवाला इंदिरा नगर में अपने परिवार के साथ रहता है । वह अपने नशे की लत पूरी करने के लिए मोबाइल व लैपटाप चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। वह पूर्व में जोमैटो कंपनी में डिलीवरी का काम करता था तथा वर्तमान में रैपीडो में काम कर रहा था।

26 जनवरी को किसी सवारी को छोड़ने वह फुटहिल गार्डन मसूरी रोड पर गया था। जहां सवारी छोड़ने के पश्चात उसने वेडिंग पॉइंट में काफी भीड़ भाड़ होने पर अंदर जाकर कुर्सी पर रखे बैग से 02 आईफोन चुराकर उन्हें घंटाघर के पास राह चलते एक व्यक्ति को बेच दिया था। आरोपी का पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button