Dehradun

बार की कुर्सी के लिए वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष सामने, अध्यक्ष पद पर 04 ने ठोकी ताल

बार एसोसिएशन देहरादून के चुनाव के लिए कराए गए नामांकन, कल होगी नाम वापसी

Amit Bhatt, Dehradun: बार एसोसिएशन देहरादून के चुनाव का बिगुल बज चुका है। अध्यक्ष पद पर वर्तमान अध्यक्ष राजीव शर्मा बंटू और पूर्व अध्यक्ष अनिल कुकरेती फिर से आमने सामने आ गए हैं। अध्यक्ष पद पर कुल 04 अधिवक्ताओं ने नामांकन कराए। इसके अलावा बार की कुर्सी पर कई बार विराजमान रह चुके रहे वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन कांडवाल और अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार सुंदरियाल भी मोर्चे पर आ गए हैं। अब गुरुवार को नाम वापसी होगी। जिसके बाद ही चुनावी रण की असल तस्वीर सामने आ सकेगी।

वहीं, सचिव पद के लिए पिछले 02 बार लगातार सचिव रह चुके राजवीर सिंह बिष्ट के अलावा अजय बिष्ट, बद्री प्रसाद उनियाल, कृष्ण कुमार कश्यप और प्रकाश टी पाल मैदान में उतरे हैं। इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए लगातार दो बार इस पद पर रह चुके भानु प्रताप सिसोदिया के अलावा अमित कुमार अरोड़ा, भूपेंद्र सिंह कुशवाहा, राहुल अमोली, राकेश पाल, मनोज कुमार रतूड़ी, मनोज कुमार सुंदरियाल, परितोष बडोनी, विजय कुमार नौटियाल और विनोद कुमार सागर ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि पहली बार उपाध्यक्ष महिला आरक्षित पद पर अल्पना जदली, लता राणा व सीमा चड्ढा मैदान में उतरे हैं। वहीं, संयुक्त सचिव से लेकर कोषाध्यक्ष व विभिन्न वर्ग के कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए भी नामांकन दाखिल किए गए हैं।

संयुक्त सचिव पद पर नामांकन
-अलम दास आर्य
-अनिल सिंह बिष्ट
-चारु कुमार
-कपिल अरोड़ा
-राकेश थपलियाल।

कोषाध्यक्ष पद पर नामांकन
-ललित भंडारी
-राजीव कुमार रोहिल्ला

10+ कार्यकारणी सदस्य के लिए नामांकन
-दीपक कुमार त्यागी
-सुनीता रानी
-सुयश कुकरेती

7+ कार्यकारणी सदस्य
-अजय कुमार
-अनिल कुमार
-आराधना चत्रुवेदी
-अरुण कुमार
-हजारा बानो
-प्रणव कुमार गोयल
-संदीप कुमार

5+ कार्यकारणी सदस्य
-अभिषेक डोबरियाल
-अविष्कार सिंह रावत
-सचिन सिंह भंडारी
-सार्थक गुप्ता
-शांति प्रसाद

3+ कार्यकारणी सदस्य (महिला)
-आरती रावत
-जुगनू रानी
-रेहाना परवीन

3+ कार्यकारणी सदस्य
-दीपक भाटिया
-जोयदीप सिंह उप्पल
-राजपाल सिंह नेगी
-राहुल यादव
-रमन शर्मा
-रोहित यादव
-शिवम शर्मा
-सुनील ध्यानी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button