crimeDehradunpolice

वीडियो: बस से उतरे शराबी, थाने में गाना गाया और फिर तौबा करवाकर पुलिस ने घर भी छोड़ा

सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने और नशे ही हालत में वाहन चलाने वाले 135 व्यक्तियों को बस में भरकर लाई दून पुलिस

Amit Bhatt, Dehradun: दून पुलिस की बस सेवा खूब चर्चा बटोर रही है। लेकिन, सामान्य नागरिकों के लिए इसमें कोई जगह नहीं है। यह सेवा सिर्फ सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने और नशे की हालत में वाहन चलाने वाले लोगों के लिए हाजिर है। पुलिस जगह-जगह से शराबी चालकों और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों को बस में बैठा रही है। उन्हें पूरी मुस्तैदी के साथ थाने लाया जा रहा है, फिर पाठ पढ़ाकर और चालान काटकर घर तक छोड़ा जा रहा है। बीती रात पुलिस ने एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर अभियान चलाकर 135 शराबियों को बस की सैर कराई। एक थाना/चौकी क्षेत्र में तो शराबियों को सामान्य हालत में लाने के लिए उन्हें गाना गाने का अवसर भी दिया गया।

सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने पर थाने लाए गए कई व्यक्तियों ने नशा उतारने के लिए खूब गीत गए। जमीन पर बैठे और गीत गाते इन व्यक्तियों का वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान पुलिस ने उनसे तौबा भी करवाई कि वह सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन नहीं करेंगे। कई व्यक्तियों ने शराब की अति होने पर वाहन चलाते समय हुई दुर्घटना में अपनी चोटें भी दिखाई। बस में घर के लिए विदा होते समय शराबियों ने पुलिस की बात को दोहराया कि सार्वजानिक स्थलों पर शराब नहीं पिएंगे।

पुलिस ने सभी के चालान काटकर 46 हजार 500 रुपये भी वसूल किए। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि सार्वजानिक स्थलों पर शराब पीना और शराब पीकर वाहन चलाना नियम विरुद्ध है। ऐसी स्थिति में कई बार कानून व्यवस्था भंग होती है। लड़ाई झगड़े होते हैं और सड़क दुर्घटना भी सामने आती है। इस कारण कई बार सड़क पर चलने वाले दूसरे व्यक्तियों को भी नुकसान पहुंचता है। पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button