Dehradundm dehradunसामाजिक

दून में लिव इन में पहला पंजीकरण, छात्र-छात्रा ने चुना बिना विवाह संग रहने का विकल्प

निजी शिक्षण संस्थान की छात्रा और छात्र ने नगर निगम में कराया पंजीकरण 

Amit Bhatt, Dehradun: समान नागरिक संहिता (यूसीसी) में लिव इन रिलेशनशिप के सुरक्षा कवच को अपनाने के लिए राजधानी देहरादून में पहला पंजीकरण शनिवार को कर लिया गया है। एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले छात्र और छात्रा ने बिना विवाह साथ रहने के लिए यूसीसी में पंजीकरण कराया। इसके अलावा उपजिलाधिकारी विकासनगर के अंतर्गत लव इन रिलेशनशिप का एक आवेदन अभी लंबित है। इस आवेदन के साथ जमा दस्तावेजों का परीक्षण कराया जा रहा है। यह बात जिलाधिकारी सविन बंसल की समीक्षा बैठक के दौरान सामने आई। जिसमें उन्होंने यूसीसी के तहत प्राप्त आवेदनों के त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को जारी किए।

यूसीसी के क्रियान्वयन को लेकर दिशा निर्देश जारी करते जिलाधिकारी सविन बंसल।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बताया गया कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत देहरादून जिले में अब तक विभिन्न सेवाओं से संबंधित 698 आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं। जिसमें से 531 का निस्तारण भी किया जा चुका है। शेष 167 आवेदनों के शीघ्र निस्तारण की प्रक्रिया गतिमान है। बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों को उनके दायित्वों से रूबरू कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित रजिस्ट्रार/उपजिलाधिकारी यूसीसी में जिन आवेदनों का निस्तारण किया जा रहा है, उनकी दैनिक रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।

वहीं, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को निर्देश दिए गए कि यूसीसी के तहत रजिस्ट्रार के कार्यों की वह दैनिक आधार पर मॉनिटरिंग करेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर हर गिरि, उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, उपजिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, उपजिलाधिकारी चकराता योगेश मेहरा, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृता परमार आदि उपस्थित रहे।

ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ होंगे नोडल अधिकारी
यूसीसी के क्रियान्वयन की बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल ने ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायतीराज अधिकारी (डीपीआरओ) को नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तर पर निगरानी की व्यवस्था से ही निस्तारण में तेजी आ सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button