
Amit Bhatt, Dehradun: सहारनपुर नकली और घटिया खाद्य पदार्थों की बिक्री का गढ़ बनता जा रहा है। मिलावटखोर अपने नकली और घटिया खाद्य पदार्थों को खपाने के लिए देहरादून को टारगेट कर रहे हैं। हालांकि, दून पुलिस की सक्रियता से न सिर्फ देहरादून के रायपुर क्षेत्र में पहुंची नकली पनीर की खेप को पकड़कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, बल्कि कानून के लंबे हाथों की बदौलत सहारनपुर तक में कार्रवाई करा डाली। पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने सहारनपुर में नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर नकली पनीर का जखीरा पकड़ डाला। दोनों कार्रवाई में 2320 किलो नकली पनीर पकड़ा गया है।

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार आगामी चार धाम यात्रा के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। जिसके अनुपालन में पुलिस ने अपने सर्विलांस सिस्टम और मुखबिर तंत्र को चौकस कर दिया है। इसी क्रम में एसएसपी देहरादून को गोपनीय माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चार धाम यात्रा में नकली पनीर की सप्लाई करने के लिए बड़ी खेप सहारनपुर से देहरादून आ रही है।
इस सूचना पर एसएसपी देहरादून ने थाना रायपुर तथा एसओजी की संयुक्त टीम गठित की। टीम ने रायपुर क्षेत्र के अपर ईश्वर विहार स्थित एक दुकान में दबिश दी तो दुकान के बाहर एक पिकअप वैन के माध्यम से लाई गई पनीर की खेप उतरती हुई दिखाई दी। मौके पर पुलिस ने वैन से 120 किलो, जबकि दुकान में बने गोदाम से लगभग 600 किलो पनीर बरामद किया। मौके पर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम व उनकी टेस्टिंग वैन को बुलाया गया, जिनके द्वारा पनीर का परीक्षण करने के पर इसे नकली होना बताया गया।
पनीर के नकली होने की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने दुकान स्वामी अब्दुल मन्नान तथा वाहन चालक आरिफ को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नकली पनीर को मनोज, नरेंद्र चौधरी तथा शाहरूख नाम के व्यक्तियों ने देहरादून में सप्लाई करने लिए दिया था। पनीर को सहारनपुर में बसेबाग से आगे कासमपुर में जंगलों के बीच स्थित एक प्लाट में बनी फैक्ट्री/गोदाम से लाया गया था। इस फैक्ट्री को मनोज, नरेंद्र चौधरी तथा शाहरूख पार्टनरशिप में चलाते हैं।
नकली पनीर से संबंधित जानकारी पर सहारनपुर की फर्जी फैक्ट्री से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून ने सहारनपुर में मंडल उपायुक्त/आयुक्त खाद्य सुरक्षा से संपर्क कर जानकारी दी। जिसके बाद मंडल उपायुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग के नेतृत्व में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग, उप जिलाधिकारी बेहट, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहारनपुर की टीम ने नकली पनीर फैक्ट्री पर छापा मारा। मौके से टीम को 16 क्विंटल नकली पनीर तथा नकली पनीर बनाने में प्रयोग किए जा रहे केमिकल व अन्य उपकरण मिले। टीम ने पनीर को नष्ट करते हुए नकली पनीर की फैक्ट्री को सीज कर दिया। वहीं, अब तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
1- अब्दुल मन्नान पुत्र सलीम अहमद निवासी रायपुर रोड ईश्वर विहार, देहरादून
2- आरिफ पुत्र मेहंदी हसन निवासी बैरागी वाला, थाना सहसपुर, देहरादून
इनकी गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
1- मनोज कुमार पुत्र मेहरपाल निवासी हरर्बटपुर वार्ड नं. 5 थाना विकासनगर देहरादून
2- शाहरूख पुत्र मुनफैत निवासी कुंजा ग्रान्ट थाना विकासनगर, देहरादून
3- नरेंद्र सिंह पुत्र नकली सिंह निवासी ग्राम छोटुवाला, ग्राम पंचायत बादामावाला, विकासनगर, देहरादून।
बरामदगी का विवरण
1- 07 क्विंटल 20 किलो नकली पनीर
2- नकली पनीर की सप्लाई में प्रयुक्त पिकअप वाहन
भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम
01: उ.नि. प्रदीप नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर
02: व.उ.नि. भरत रावत, थाना रायपुर
03: उ.नि. संजय रावत, चौकी प्रभारी बालावाला
04: उ.नि. ज्योति प्रसाद उनियाल
05: हे.कां. महावीर
06: हे.कां. रमेश
एसओजी टीम
1- निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी एस0ओ0जी0
2- उ.नि. कुंदन राम
3- उ.नि. विनोद राणा
4- कां. आशीष शर्मा
5- कां. पंकज
6- कां. अमित
7- कां. राहुल
8- कां. विपिन राणा