Video: मालदेवता में पिकनिक, स्टंटबाजी का खुमार, नदी में उतारी थार, बह गई कार
भारी बारिश के कारण उफान पर हैं नदी नाले, हुड़दंगी पर्यटक जोखिम में डाल रहे जान

Amit Bhatt, Dehradun: देहरादून जिले के रायपुर ब्लॉक स्थित मालदेवता क्षेत्र में पिकनिक मनाने आए युवकों की एक लापरवाही भारी पड़ गई। भारी बारिश के कारण उफान पर चल रही सॉन्ग नदी में कुछ युवकों ने स्टंटबाजी और नशे की हालत में अपनी थार कार उतार दी। देखते ही देखते नदी ने रौद्र रूप दिखाया और तेज बहाव में पूरी गाड़ी को बहा ले गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों की इस हरकत के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इन दिनों उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियां और गाड़-गदेरे उफान पर हैं। प्रशासन और पुलिस लगातार चेतावनियां जारी कर रही हैं कि लोग नदियों के आसपास न जाएं और किसी भी स्थिति में जलधाराओं को पार न करें।
इसके बावजूद पर्यटक रोमांच के नाम पर ऐसी बेवकूफी भरी हरकतें कर रहे हैं, जो न केवल उनकी जान को खतरे में डाल रही हैं, बल्कि रेस्क्यू टीमों और स्थानीय प्रशासन पर भी अतिरिक्त बोझ डाल रही हैं।
पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और यदि युवकों की पहचान होती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे मौसम की चेतावनियों को गंभीरता से लें, नदियों से दूर रहें और सुरक्षित पर्यटन व्यवहार अपनाएं। उत्तराखंड में इन दिनों मानसून का दौर तेज है और किसी भी प्रकार की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।