हिमाचल से दून ला रहे थे शराब का जखीरा, 60 पेटी के साथ शिमला निवासी 02 व्यक्ति गिरफ्तार
देहरादून के दूरस्थ चकराता क्षेत्र में संयुक्त टीम ने की छापेमारी

Rajkumar Dhiman, Dehradun: हिमाचल प्रदेश में शराब उत्तराखंड के मुकाबले सस्ती है। इसी के चलते शराब तस्कर हिमाचल से भी शराब की तस्करी उत्तराखंड में करने की फिराक में रहते हैं। मंगलवार को भी 02 तस्कर हिमाचल प्रदेश से अंग्रेजी शराब की 60 पेटी उत्तराखंड में खपाने की फिराक में थे। हालांकि, लाव लश्कर के साथ आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने देहरादून के दूरस्थ क्षेत्र चकराता के कोटी कनासर में छापा मारकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। 60 पेटी शराब पकड़ने के साथ ही टीम ने 02 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ ही सामान्य स्थिति में भी शराब तस्करी पर सख्ती के साथ कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। इस क्रम में संयुक्त आयुक्त रमेश चौहान के पर्यवेक्षण में जनपदीय प्रवर्तन की प्रभारी प्रेरणा बिष्ट, आबकारी निरीक्षक सेक्टर -1 शिव प्रसाद व्यास और सेक्टर-2 के निरीक्षक विजेंद्र भंडारी ने तस्करी कर लाई जा रही शराब/बीयर की 60 पेटी एक पिकअप वाहन (एचपी 77 0359) से बरामद कर ली।
तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज करने के साथ ही रोहड़ू (शिमला) निवासी संदीप ठाकुर और रोहित चौहान के विरुद्ध आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ताकि तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके। साथ ही यह भी पता लगाया जा सके कि शराब की सप्लाई कहां की जा रही थी। टीम में निरीक्षक वीरेंद्र कुमार जोशी, निरीक्षक चकराता रीना रौथाण आदि शामिल रहे। उधर, आयुक्त अनुराधा ने देहरादून में शराब तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह की पीठ थपथपाते हुए अभियान जारी रखने के निर्देश दिए।



