Dehradundm dehradun

कड़क दिखने वाले डीएम सविन ने हाथ जोड़कर माफी मांगी

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बैठक में 15 मिनट लेट होने पर माफी मांगकर दिया संवेदनशीलता का परिचय

Amit Bhatt, Dehradun: जिलाधिकारी (डीएम) सविन बंसल जनता से जुड़े मुद्दों पर बेहद कड़क नजर आते हैं। नागरिकों को टहलाने वाले अफसरों पर वह बरस पड़ते हैं। लेकिन, जब बात जनसेवा की हो तो उनका रुख बेहद नर्म पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ गुरुवार को तब हुआ, जब डीएम बंसल ने हाथ जोड़कर माफी मांग ली। उन्होंने ऐसा किसी गलती के लिए नहीं किया, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों की बैठक में थोड़ा लेट हो जाने पर किया। हालांकि, यह विलंब कुछ वरिष्ठ नागरिकों की समस्या सुनने में हुआ था।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मुलाकात के लिए समय दिया था। हालांकि, कुछ वरिष्ठ नागरिकों की समस्या सुनते हुए उन्हें 15 मिनट का विलंब हो गया। खैर, सीट पर बैठते ही उन्होंने सेनानियों के उत्तराधिकारियों को स्मार्ट सिटी की स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों में निःशुल्क यात्रा का आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही 100 वर्गमीटर भूमि के आवंटन को लेकर भी जिलाधिकारी ने तत्परता दिखाई। उन्होंने नगर आयुक्त से दूरभाष पर बात कर कार्यवाही के लिए व्यक्तिगत अनुरोध किया। कहा कि आवास के लिए भूमि प्राप्त करना सेनानियों के परिजनों का अधिकार है।

पुराने कोर्ट परिसर में निर्माणाधीन सेनानी भवन में उत्पन्न विवाद और समन्वय की कमी को भी जिलाधिकारी ने तत्काल दूर किया। जिलाधिकारी की कलम यहीं नहीं रुखी। उनके संज्ञान में यह बात आई कि सेनानियों के उत्तराधिकारियों की पेंशन में वर्ष 2021 में वृद्धि की गई थी, लेकिन 10 उत्तराधिकारियों को इसके एरियर का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। तो जिलाधिकारी ने तत्काल मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश दिए कि एरियर का भुगतान अविलंब किया जाए। इस अवसर पर सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर नगर आयुक्त रजा अब्बास, उपजिलाधिकारी सदर हरगिरि, अपर्णा सिंह, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी आदि उपस्थित रहे।

उत्तराधिकारियों के लिए अस्पताल में अलग पंजीकरण काउंटर, बढ़ेगा स्टाफ
जिलाधिकारी ने सेनानियों के उत्तराधिकारियों और वरिष्ठ नागरिकों को सहूलियत देने के लिए दून जैसे अधिक भीड़भाड़ वाले अस्पतालों में अलग पंजीकरण काउंटर खोलने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए स्टाफ की भी अतिरिक्त तैनाती की जाए।

इन बिंदुओं पर भी डीएम ने बढ़ाए कदम
– जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के हमारे हीरो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारक शिलापट के संरक्षण को बेहतर व्यवस्था बनेगी।
– महत्वपूर्ण स्थलों के नाम सेनानियों पर रखने के लिए स्वास्थ्य, लोनिवि, शहरी विकास, शिक्षा विभाग आदि से पत्राचार
– वर्ष 1930 में नमक आंदोलन के गवाह ऐतिहासिक स्थल खाराखेत के सौंदर्यीकरण को डीपीआर तैयार, जल्द शुरू कराएंगे काम।
– पुरानी जेल परिसर में स्मारकों के सुंदरीकरण कार्यों को मिली स्वीकृति।
– बांगखाला में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम के द्वार निर्माण को एमडीडीए को निर्देश जारी।
– परिवहन निगम की बसों में परिचालकों की अभद्रता की शिकायत पर महाप्रबंधक को भेजा पत्र। होगी कार्रवाई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button