DehradunUttarakhand

मुख्यमंत्री पर गीत बनाने वाले पवन सेमवाल पर दून में मुकदमा

सोशल मीडिया पर दोबारा वायरल हुआ विवादित गीत, कांग्रेस ने भी भुनाया गीत

Amit Bhatt, Dehradun: मुख्यमंत्री पर गीत बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले पवन सेमवाल के खिलाफ देहरादून पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। गीत को लेकर कोतवाली पटेलनगर में एक महिला की शिकायत पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा संख्या 369/25 दर्ज किया गया है। इसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 353(1)(b), और 79 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें आरोप है कि प्रदेश की महिलाओं के खिलाफ गीत में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।

दोबारा प्रसारित किया गया विवादित गीत
पुलिस के अनुसार, पवन सेमवाल ने एक यूट्यूब चैनल पर अपनी फेसबुक आईडी से ऐसा गीत प्रचारित किया, जिसमें उत्तराखंड की महिलाओं और बेटियों को लेकर लज्जाजनक और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। पहले उसने विवाद उठने के बाद वीडियो हटा लिया था, लेकिन 19 जुलाई 2025 को उसने फिर से वही गीत उसी यूट्यूब चैनल पर प्रसारित कर दिया, जिससे आमजन और विशेषकर महिलाओं की भावनाएं आहत हुईं।

महिला की शिकायत पर हुई कार्रवाई
गीत से आहत होकर एक महिला ने पटेलनगर कोतवाली में इसकी लिखित शिकायत दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और अभियोग दर्ज किया गया।

दिल्ली से लाया गया देहरादून
अभियुक्त पवन सेमवाल को दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में नियमानुसार तलब कर देहरादून लाया गया, जहां उससे आवश्यक पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 35(A) के तहत विवेचना में सहयोग के लिए नोटिस तामील कराकर थाने से छोड़ दिया।

भविष्य में सहयोग की चेतावनी
अभियुक्त को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि वह भविष्य में जांच में सहयोग सुनिश्चित करे, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button