एक क्लिक पर पूरी वोटर लिस्ट देखिए, मतदेय स्थलवार मिलेगी जानकारी
राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के इस लिंक से अपने नाम से लेकर मतदेय स्थलवार देख सकते हैं वोटर लिस्ट

Rajkumar Dhiman, Dehradun: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गुरुवार यानी 24 जुलाई को पहले चरण का मतदान होगा। इसके बाद दूसरे चरण के मतदान की तिथि 28 जुलाई सोमवार तय की गई है। यदि किसी भी मतदाता को वोटर लिस्ट में अपने या किसी अन्य के नाम को लेकर संशय है तो वह राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के इस लिंक https://secvotersearch.uk.gov.in/searchvoterchecklist के माध्यम से मतदेय स्थलवार वोटर लिस्ट देख सकता है।
राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार मतदेय स्थलवार पूरी वोटर लिस्ट के लिए इस लिंक पर क्लिक किया जा सकता है। यदि अपना नाम मतदाता सूची में देखना है तो इसके लिए इस लिंक https://secvotersearch.uk.gov.in/SearchVoterMapping से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। मतदान प्रत्येक मतदाता का अधिकार है, लिहाजा पंचायत की सरकार चुनने में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाएं।