crimeDehradunUttarakhand

ऑपरेशन पंचायत ने उड़ाई शराब तस्करों की नींद, 20 पेटी शराब के साथ 03 व्यक्ति गिरफ्तार

जुलाई माह में ही देहरादून की टीम पकड़ चुकी तस्करी कर लाई गई शराब की करीब 200 पेटी

Rajkumar Dhiman, Dehradun: आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल के निर्देश पर देहरादून की आबकारी टीमें दिन-रात दबिश दे रही हैं और शराब तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने भी ऑपरेशन पंचायत शुरू किया है और चुनाव में खपाने के लिए ले जाई जा रही तस्करी की शराब पर कार्रवाई की जा रही है। फिर से आबकारी विभाग ने दो अलग-अलग जगह दबिश देकर शराब की 20 पेटी पकड़ी और 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जुलाई माह में ही आबकारी विभाग की देहरादून टीम अब तक शराब की करीब 200 पेटी पकड़ चुकी है।

इस विशेष अभियान को आबकारी आयुक्त की ओर से गठित संयुक्त टीम संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश चौहान की निगरानी और जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह के निर्देशन में चला रही है। इसी कड़ी में बीती रात करीब 01 बजे जनपदीय प्रवर्तन की प्रभारी प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में छापेमारी की गई। टीम ने सहसपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब (999 फाइन व्हिस्की फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली) बरामद करते हुए 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

अभियान को जारी रखते हुए सहसपुर क्षेत्र के ही एक घर में दबिश दी गई, जिसमें 10 पेटी शराब (फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली) बरामद कर 01 एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 63/72 आबकारी अधिनयम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। किया गया। टीम में सेक्टर 2 के आबकारी निरीक्षक विजेंद्र भंडारी, मसूरी के आबकारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार जोशी के साथ ही उप आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह राठौर, एसएस रावत, आशीष प्रकाश मैठाणी, हेड कांस्टेबल अर्जुन, राकेश, हेमंत, भास्कर, भीम, गजेंद्र, नौशाद उपस्थित शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button