
Amit Bhatt, Dehradun: राजधानी दून में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हो गया। आइएसबीटी फ्लाईओवर के पास स्कूटी सवार एक 21 वर्षीय छात्रा बस की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी भी बस के नीचे बुरी तरह फंस गई थी, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर निकाला। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर बस को सीज कर लिया है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें दिख रहा है कि कैसे बस को ओवरटेक करते समय हुई चूक से इतना बड़ा हादसा हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी बाबा फरीद इंस्टीट्यूट की छात्रा लाइबानो (निवासी मानकमऊ, सहारनपुर) सोमवार शाम को शिमला बाईपास रोड की तरफ से आ रही थी। तभी आइएसबीटी फ्लाईओवर के पास यह हादसा हो गया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जब घटनास्थल के पास से बस गुजर रही थी, तभी स्कूटी सवार साइबानो ने बस को ओवरटेक किया और सड़क को क्रॉस करने की मंशा से स्कूटी को हल्का सा मोड़ दिया।
कुछ क्षण के लिए स्कूटी बस से आगे निकलती हुई नजर आई, लेकिन तभी उसकी रफ्तार में कमी आ गई। जिस कारण पीछे से आ रही बस ने उसे अगले पहियों से कुचल दिया। दुर्घटना में लाइबानो के सिर और पेट में गहरी चोट आ गई। आसपास मौजूद व्यक्तियों ने एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन उसे आने में विलंब हो गया। निजी वाहन से छात्रा को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।
पुलिस के अनुसार लाइबानो कुछ माह पहले ही पढाई के लिए देहरादून आई थी। वह टर्नर रोड पर सहेली के साथ किराए पर रहती थी। पुलिस ने हादसे की जानकारी छात्रा के परिजनों को दे दी है। साथ ही हादसे का तकनीकी विश्लेषण भी किया जा रहा है। ताकि स्पष्ट किया जा सके कि दुर्घटना किसकी लापरवाही से हुई।