एक्साइज इंस्पेक्टर प्रेरणा की कुमाऊं में भी धमक, तस्करी कर लाई गई इंपोर्टेड शराब पकड़ी
जनपदीय प्रवर्तन देहरादून और आबकारी टीम हल्द्वानी की संयुक्त कार्रवाई

Rajkumar Dhiman, Dehradun: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब खपाने के मंसूबों पर पानी फेरने में अहम भूमिका निभाने वाली एक्साइज इंस्पेक्टर (आबकारी निरीक्षक) प्रेरणा बिष्ट की धमक अब कुमाऊं मंडल में भी सुनाई दे रही है। जनपदीय प्रवर्तन देहरादून और आबकारी टीम हल्द्वानी की संयुक्त कार्रवाई में इंपोर्टेड शराब का भंडाफोड़ कर तस्करी के 02 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।
आबकारी आयुक्त उत्तराखंड अनुराधा पाल के निर्देश के अनुपालन के क्रम में गोपनीय सूचना के आधार पर, आबकारी टीम जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून एवं आबकारी टीम हल्द्वानी ने हल्द्वानी क्षेत्र जनपद नैनीताल के ठंडी सड़क एवं रामपुर रोड स्थित एक घर पर छापा मारा।
छापेमारी में आबकारी टीम को छुपाकर रखी गई तस्करी की 05 पेटी इंपोर्टेड शराब मिली। जिसे जब्त करते हुए तस्करी के आरोप में तरन एवं मोंटी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में शराब तस्करों में एक बार भी हड़कंप की स्थिति है। टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के साथ आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश, राकेश नाथ, अंकित कुमार आदि शामिल रहे।



