crime

मुंहबोले भाई ने जानलेवा बीमारी से जूझ रही युवती के साढ़े आठ लाख हड़पे, युवती की मौत के बाद परिवार काट रहा चक्कर

मुरादाबाद निवासी युवक मुंहबोला भाई बनकर देता रहा उपचार का झांसा

Round The Watch Desk, Dehradun: जानलेवा बीमारी से जूझ रही दून की एक युवती के साथ उसके मुंहबोले भाई ने विश्वासघात कर दिया। युवती के इलाज के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उपचार के दौरान आरोपी ने युवती के खाते से आठ लाख से ज्यादा की रकम अपने खातों में ट्रांसफर करा ली और युवती की मौत के बाद पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर वसंत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विजय पार्क निवासी सुभाष ध्यानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी नीलम ध्यानी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी और 9 मार्च 2022 को उसका निधन हो गया। उपचार के दौरान नीलम अपने मुंहबोले भाई रोहित कांडपाल, निवासी सरस्वती भवन, बैंक कालोनी, मुरादाबाद, पर पूरा भरोसा करती थी। इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए रोहित और उसके साथी अभिलाष ने अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच नीलम के एचडीएफसी बैंक खाते से करीब 8,50,800 रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए।

सुभाष ध्यानी का आरोप है कि जब उन्होंने इस रकम के बारे में रोहित से बात की तो उसने पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, रोहित ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

वसंत विहार थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रोहित कांडपाल और अभिलाष के खिलाफ ठगी, धोखाधड़ी और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button