Uttarakhand

वीडियो: एसडीएम की कार डिवाइडर से टकराई, पत्नी भी थीं साथ, हुए गंभीर घायल

रामनगर से 10 किमी पहले एसडीएम संभल की कार पीरूमदारा क्षेत्र में हुई दुर्घटनाग्रस्त

Amit Bhatt, uttarakhand: उत्तर प्रदेश के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) संभल विकास चंद्रा की कार रामनगर से करीब 10 किमी पहले पीरूमदारा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर डिवाइडर से जा टकराई। वह स्वयं कार ड्राइव कर रहे थे और साथ में उनकी पत्नी डॉ दीक्षा शर्मा भी सवार थीं। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश संभल के एसडीएम विकास चंद्रा बीती देर रात पत्नी के साथ संभल से रामनगर आ रहे थे। रामनगर से 10 किलोमीटर पहले ही डिवाइडर में उनकी कार टकरा गई। कार को एसडीएम खुद चला रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क पर ही पलट गई। पुलिस ने दोनों घायलों को पीरूमदारा के निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां से उन्हें काशीपुर के केवीआर अस्पताल रेफर कर दिया था। हालांकि, बाद में उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया।

जिस क्षेत्र में एसडीएम की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस जगह पर अब तक 10 से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले सप्ताह दिल्ली के यात्रियों का टेंपो ट्रेवलर भी पलट गया था। इससे पूर्व भी डिवाइडर में दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। चौकी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को डिवाइडर के संबंध में जानकारी दी है। ताकि डिवाइडर को हटाया जाए या फिर उसमें आवश्यक सुधार किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button