भारी बारिश के चलते 13 सितंबर को सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे

Amit Bhatt, Dehradun: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान और जनपद के कई क्षेत्रों में हो रही निरंतर वर्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने छात्रों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए आदेश जारी किए हैं कि 13 सितंबर 2025 को जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश बच्चों की सुरक्षा और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टालने के उद्देश्य से जारी किया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि आदेश का अनुपालन न करने वाले किसी भी विद्यालय के प्रधानाचार्य या प्रबंधक की लापरवाही से यदि कोई घटना घटित होती है, तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल ने अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन से अपील की है कि आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।