Dehradunland fraudMDDA

दून में अब अवैध निर्माण पर गिरेगी गाज, MDDA ने बनाई 5 टीमें

हर शनिवार चलेगा विशेष सीलिंग और ध्वस्तीकरण अभियान, उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने दिखाए कड़े तेवर

Rajkumar Dhiman, Dehradun: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। अवैध कब्जों और अनाधिकृत निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए 05 विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के अनुसार यह अभियान हर शनिवार चलेगा और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभियान की निगरानी की कमान उपाध्यक्ष तिवारी ने सचिव मोहन सिंह बर्निया को दी है।

एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया के अनुसार उपाध्यक्ष के निर्देश के क्रम में अवैध निर्माणों को सील/ध्वस्त करने के लिए विशेष दस्ते मैदान में उतरेंगे। इस कार्रवाई का पहला चरण शनिवार, 20 सितंबर 2025 और दूसरा चरण शनिवार, 27 सितंबर 2025 को चलेगा।

mdda action on illegal construction
बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष (एमडीडीए)

इस तरह किया गया टीमों का गठन
आदेश के मुताबिक, कुल 5 टीमों में सहायक अभियंता, अवर अभियंता और सुपरवाइज़र शामिल किए गए हैं।

पहली टीम का नेतृत्व सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत करेंगे। टीम में अवर अभियंता प्रीतम सिंह चौहान, सचिन तोमर, हर्षित मैठाणी, नितिन राणा और संबद्ध सुपरवाइजर रहेंगे।

दूसरी टीम की जिम्मेदारी सहायक अभियंता विजय सिंह रावत को दी गई है। टीम में अवर अभियंता मनीष नौटियाल, प्रियंका, नैंसी शर्मा, प्रवेश नौटियाल और संबद्ध सुपरवाइजर शामिल होंगे।

तीसरी टीम का नेतृत्व सहायक अभियंता निशांत कुकरेती करेंगे। टीम में अवर अभियंता जयदीप सिंह, नेहा बर्थवाल, जितेंद्र सिंह, गौरव तोमर और संबद्ध सुपरवाइजर होंगे।

चौथी टीम की कमान सहायक अभियंता सुरजीतसिंह रावत के हाथ में होगी। टीम में अवर अभियंता विक्रम सिंह, यशपाल, मनीष मैहर, ललित नेगी और संबद्ध सुपरवाइजर रहेंगे।

पांचवीं टीम का नेतृत्व सहायक अभिषेक भारद्वाज करेंगे। टीम में अवर अभियंता अभिजीत थलवाल, अभिजीत भरद्वाज, सिद्धार्थ सेमवाल, पूनम सकलानी और संबद्ध सुपरवाइजर होंगे।

फूल-प्रूफ प्लान से फील्ड में उतरेंगी टीमें
प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि अभियान के दौरान सीलिंग और ध्वस्तीकरण की वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी। साथ ही, पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की जाएगी। ताकि किसी भी अवांछित स्थिति से निपटा जा सके। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि संबंधित अधिकारी समय पर मौके पर पहुंचे और कार्रवाई पूरी तरह पारदर्शी ढंग से की जाए।

समन्वय की जिम्मेदारी भरद्वाज को
उपाध्यक्ष द्वारा नियुक्त सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज को मुख्य जिम्मेदारी दी गई है कि वह हर टीम की कार्रवाई का समन्वय करेंगे। भारद्वाज को निर्देशित किया गया है कि शनिवार सुबह 10 बजे सभी टीमों के साथ हरबर्टपुर एमडीडीए कार्यालय से अभियान की शुरुआत करें।

एमडीडीए का बड़ा संदेश
MDDA का यह आदेश अवैध निर्माण माफियाओं को सीधा संदेश है कि अब कोई भी अनाधिकृत निर्माण बख्शा नहीं जाएगा। लंबे समय से देहरादून और मसूरी क्षेत्र में बढ़ते अवैध निर्माणों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए एमडीडीए पूरी तयारी के साथ आगे बढ़ रहा है। अब सख्त कार्रवाई की घोषणा के बाद अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचना तय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button