crimeDehradun

‘जहर’ परोसने की थी तैयारी, 90 लीटर अवैध शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

ऋषिकेश और हाथी पांव रोड क्षेत्र में एक्शन, अवैध शराब के धंधेबाजों में हड़कंप

Rajkumar Dhiman, Dehradun: अवैध शराब किस कदर कहर बरपा सकती है, इसका उदाहरण वर्ष 2019 में रुड़की क्षेत्र जहरीली शराब कांड में सामने आ चुका है। तब उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के 126 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो गई थी। इसके बाद भी जब तब अवैध शराब के प्रकरण और उनसे मौत की खबरें सामने आती रहीं। शराब तस्कर एक बार फिर अवैध शराब परोसने की तैयारी पूरी कर चुके थे। ऋषिकेश और हाथी पांव रोड क्षेत्र में 90.5 लीटर अवैध शराब तैयार कर ली गई थी। हालांकि, इससे पहले माफिया उसे सप्लाई कर पाते आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट और उनकी टीम ने भंडाफोड़ कर दिया। अवैध शराब पकड़ने के साथ ही 01 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।

आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल के निर्देशन और संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश चौहान की निगरानी में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत शनिवार को यह बड़ी कार्रवाई की गई। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा विष्ट के नेतृत्व में ऋषिकेश और जनपदीय प्रवर्तन टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब माफिया की पोल खोल दी। टीम ने कुल 90.5 लीटर कच्ची शराब और 50 किलो तैयार लहन बरामद किया।

शेरगढ़ माजरी में दी दबिश, पवन शर्मा गिरफ्तार

आबकारी टीम ऋषिकेश को सूचना मिली थी कि शेरगढ़ माजरी में अवैध कच्ची शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने दबिश दी। तलाशी के दौरान अभियुक्त पवन शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी शेरगढ़ माजरी के कब्जे से 47 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। इनमें 37 पाउच में करीब 1.5 लीटर और 10 पाउच में करीब आधा लीटर शराब भरी हुई थी। कुल मिलाकर 60.5 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। मौके पर ही अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस कार्रवाई में उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, दीप, कांस्टेबल अंकित व आशीष चौहान शामिल रहे।

हाथी पांव रोड पर दूसरी बड़ी कार्रवाई

इसी क्रम में जनपदीय प्रवर्तन टीम देहरादून ने हाथी पांव रोड नाग मंदिर के ऊपर भी दबिश दी। यहां अभियुक्त दर्शन सिंह पुत्र स्वर्गीय संतु के घर से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इसके अलावा मौके पर ही 50 किलो तैयार लहन को नष्ट कर दिया गया। इस टीम में उप आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह राठौर, हेड कांस्टेबल गोविंद, राकेश और हेमंत शामिल रहे।
शराब माफिया के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
आबकारी विभाग का कहना है कि यह विशेष प्रवर्तन अभियान लगातार जारी रहेगा। विभाग का साफ संदेश है कि अवैध शराब का धंधा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। टीम ने चेतावनी दी कि कच्ची शराब के कारोबार में शामिल लोगों पर अब सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button