Uttarakhand

अभियंता विकास की रीढ़, भारत रत्न विश्वेश्वरैया के आदर्शों पर चलने का संकल्प

अभियंता दिवस पर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण में आयोजित किया गया विशेष कार्यक्रम

Round The Watch News, Dehradun: हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) में सोमवार को अभियंता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भारत रत्न एवं विश्व प्रसिद्ध अभियंता डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए।

कार्यक्रम में उत्तराखंड विकास प्राधिकरण अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संगठन के प्रांतीय महामंत्री प्रशांत सेमवाल ने अभियंताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “डॉ. विश्वेश्वरैया ने अपने जीवनकाल में जो कार्य किए, वह देश की तकनीकी और औद्योगिक प्रगति की आधारशिला बने।

आज के अभियंताओं को चाहिए कि वे उनके पदचिह्नों पर चलकर समाज और देशहित में कार्य करें।” उन्होंने आगे कहा कि अभियंता किसी भी विभाग की रीढ़ की हड्डी होते हैं। उनके द्वारा किए गए तकनीकी कार्य केवल एक विभाग को ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश और देश को विकास की राह पर अग्रसर करते हैं।

सामाजिक सेवा में भी अग्रणी रहे अभियंता
प्रशांत सेमवाल ने अभियंताओं की तकनीकी उपलब्धियों के साथ-साथ उनके सामाजिक योगदान का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अभियंता अपने कार्यक्षेत्र से इतर भी समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। “ब्लड डोनेशन जैसे सामाजिक कार्यों में अभियंता सदैव प्रथम पंक्ति में खड़े रहते हैं। कोरोना काल में भी अभियंताओं ने तकनीकी कार्यों के साथ-साथ समाज की सेवा में अहम भूमिका निभाई।”

वक्ताओं ने किया प्रेरित
कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन, कार्यों और उनकी अदम्य इच्छाशक्ति पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे सीमित संसाधनों में भी उन्होंने भारत को तकनीकी दृष्टि से सशक्त बनाने की दिशा में मिसाल कायम की। इसलिए सभी अभियंताओं को देश और प्रदेश की प्रगति के लिए अथक प्रयास निरंतर करने चाहिए।

माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
सभा के अंत में डॉ. विश्वेश्वरैया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान अभियंताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने और विकास की गाड़ी को और तेज गति देने का संकल्प भी लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button