वीडियो: कोटद्वार की आयरन-स्टील फर्मों में फर्जीवाड़ा बेनकाब, विभाग ने 2.27 करोड़ वसूले
आयुक्त राज्य कर सोनिका के निर्देश पर 05 फर्मों पर की गई कार्रवाई, मची खलबली

Rajkumar Dhiman, Dehradun: उत्तराखंड में टैक्स चोरी के खेल का एक और बड़ा मामला सामने आया है। राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी), हरिद्वार ने कोटद्वार क्षेत्र की आयरन और स्टील निर्माण से जुड़ी पांच बड़ी फर्मों पर शिकंजा कसते हुए भारी कर फर्जीवाड़े का खुलासा किया। विभाग की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में फर्मों की जीएसटी अनुपालना और स्टॉक से जुड़ी गड़बड़ियां उजागर हुईं।
छापेमारी के दौरान यह साफ हो गया कि ये फर्में इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के नाम पर अवैध लाभ उठा रही थीं और रिटर्न में भुगतान बेहद कम या शून्य दिखाकर सरकार को चूना लगा रही थीं। गड़बड़ियों का पर्दाफाश होने पर विभाग ने मौके पर ही 2.27 करोड़ रुपये वसूल लिए और फर्मों के अभिलेख जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी।
आयुक्त के सख्त निर्देश पर कार्रवाई
राज्य कर आयुक्त सोनिका के निर्देश पर इस अभियान को अंजाम दिया गया। पहले ही मिले सुरागों में पता चला था कि कई आयरन-स्टील निर्माता फर्जी आईटीसी दिखाकर करोड़ों की कर चोरी कर रहे हैं। इस पर विभाग ने अपर आयुक्त पीएस डुंगरियाल और संयुक्त आयुक्त आरके अग्रवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। छापेमारी के दौरान फर्मों के स्टॉक और कच्चे माल के आंकड़े मेल नहीं खाए। अधिकारियों ने साफ कर दिया कि जीएसटी अधिनियम-2017 के तहत पूरी पड़ताल होगी और हर बकाया राशि की वसूली सुनिश्चित की जाएगी।
टैक्स चोरों के लिए खतरे की घंटी
फर्जी बिलिंग और कागजी खेल के जरिए टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग ने साफ संदेश दिया है कि अब कोई भी बच नहीं पाएगा। इस कार्रवाई ने न सिर्फ कर चोरी करने वालों की नींद उड़ाई है, बल्कि कारोबार जगत को भी हिला कर रख दिया है। कार्रवाई करने वाली टीम में उपायुक्त कार्तिकेय वर्मा, सहायक आयुक्त अंजनी कुमार, विनोद आर्या, सुरेंद्र सिंह राणा, अशोक कुमार, राज्य कर अधिकारी हरिकृष्ण खुगशाल, कुलदीप रावत, अर्शित गोंदवाल, नितिन कुमार, नितीश शंकर, प्रभात राणा, हुकुम सिंह चौहान, नवनीत सिंह आदि शामिल रहे।
उत्तराखंड में हाल के प्रमुख जीएसटी चोरी के प्रकरण
सितंबर 2025, हरिद्वार – आयरन-स्टील की 5 बड़ी फर्मों पर छापा, 2.27 करोड़ वसूली।
अगस्त 2025, देहरादून – फर्जी बिलिंग से करोड़ों की कर चोरी, 3.5 करोड़ की रिकवरी।
जुलाई 2025, हल्द्वानी – अवैध आईटीसी लेकर टैक्स चोरी, 4.12 करोड़ की वसूली।
मई 2025, ऋषिकेश – नकली इनवॉइस बनाकर कर चोरी, 2.8 करोड़ की वसूली।
मार्च 2025, ऊधमसिंह नगर – स्टील ट्रेडर्स पर छापा, 5.7 करोड़ की चोरी का खुलासा।