
Amit Bhatt, Dehradun: देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां श्यामपुर आदर्श विहार के पास स्थित चाय बागान में रविवार देर रात एक युवती का शव प्लास्टिक के कट्टे के अंदर मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
पुलिस के मुताबिक शव को प्लास्टिक कट्टे में बंद कर फेंका गया था। मृतका के शरीर पर गहरी चोटों के निशान तो नहीं मिले, लेकिन उसके मुंह से खून बहर हा था और हाथ-पांव पर खरोंचें पाई गईं। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। पुलिस की अब तक की जांच में मृतक युवती की पहचान स्मिथनगर निवासी विशाखा (22 वर्ष) के रूप में हुई।
वहीं, विशाखा के ममेरे भाई रोहित की शिकायत पर मुदकमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि बीती रात विशाखा का अपने भाई विशाल से झगड़ा हुआ था। उसी पर हत्या का शक जताया जा रहा है। विशाल फरार चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
बताया जा रहा है कि चाय बागान से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर प्लास्टिक कट्टे पर पड़ी थी। शक होने पर उन्होंने तुरंत प्रेमनगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कट्टा खोला तो उसमें से युवती का शव बरामद हुआ।
CCTV खंगाल रही पुलिस, जल्द होगा खुलासा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि शव को फेंकने वालों की असल पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द घटना पर से पर्दा उठा दिया जाएगा।
जांच जारी, पूछताछ भी की जा रही
वसंत विहार थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के इलाकों में पूछताछ के साथ ही मृतक युवती के परिजनों से भी अहम जानकारी जुटाई गई है। फिलहाल, फरार चल रहे मृतका के भाई विशाल को खोजा जा रहा है।