Dehradunमनमानी

ब्रेकिंग: कुरैशी मटन शॉप से लेकर रस्तोगी ज्वेलर्स के अतिक्रमण पर गरजा लोनिवि का बुलडोजर

देहरादून की कारगी रोड पर लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड ने की कार्रवाई

Amit Bhatt, Dehradun: शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में शुमार कारगी रोड पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के निर्माण खंड ने बड़ी कार्रवाई कर दी। खंड के अभियंताओं ने सड़क की जमीन पर कब्जा जमाए तीन अलग-अलग मामलों में शिकंजा कसते हुए शुक्रवार को 02 जगह बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किए, जबकि एक जगह निर्माणाधीन अवैध चैंबर को तत्काल रुकवा दिया।

अवैध कब्जे का खुलासा, बुलडोजर से सफाई
कुरैशी मटन शॉप: दुकानदार ने मीट की दुकान से निकलने वाली गंदगी को सीधे नाली में डालने के लिए नाली को घेरकर अतिक्रमण कर लिया था। लोनिवि की टीम ने मौके पर पहुंचकर इस ढांचे को तोड़ दिया और गंदगी डालने की व्यवस्था को बंद कराया।

रस्तोगी ज्वेलर्स: जेपी प्लाजा के पास ज्वेलरी प्रतिष्ठान ने सड़क की भूमि पर कब्जा कर लिया था। यह विवाद लंबे समय से अदालत में विचाराधीन था। संचालक ने अतिक्रमण हटाने के बजाय हाई कोर्ट में वाद दायर किया था। मगर अदालत ने विभाग के पक्ष को सही ठहराते हुए कब्जा हटाने का आदेश दिया। शुक्रवार को बुलडोजर की मदद से दुकान के सामने का अतिक्रमण पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

देहराखास क्षेत्र: यहां एक निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के संचालक ने सीवर का चैंबर सड़क की भूमि पर बनाना शुरू कर दिया था। विभाग ने तुरंत काम रुकवाया और आगे विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सख्ती
लोनिवि के अधिशासी अभियंता नीरज त्रिपाठी और सहायक अभियंता विनेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कारगी रोड समेत अन्य प्रमुख मार्गों का सर्वे कराया जा रहा है और आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई होगी।

जनता को मिलेगी राहत
कारगी रोड पर आए दिन ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटने से न सिर्फ सड़क चौड़ी होगी बल्कि नालियां भी खुल जाएंगी, जिससे आवागमन सुगम होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button