वीडियो: सीएम धामी पहुंचे आंदोलनरत युवाओं के बीच, परीक्षा प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति
धामी बोले, सरकार नहीं चाहती कि युवाओं के मन में किसी भी तरह का संदेह या शंका रहे”

Round The Watch Desk: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की हालिया परीक्षा प्रकरण को लेकर परेड ग्राउंड में आंदोलनरत युवाओं के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक पहुँच गए। युवाओं का पक्ष सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मामले की सीबीआई जांच के लिए सरकार संस्तुति करेगी।
युवाओं की पीड़ा पर संवेदनशील रुख
सीएम धामी ने कहा कि इस त्योहारी सीजन में जब युवा भीषण गर्मी में आंदोलन कर रहे हैं, यह स्थिति उन्हें भी व्यथित करती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। पिछले चार वर्षों में सरकार ने इसी संकल्प के अनुरूप कार्य किया है और 25 हजार से अधिक पारदर्शी भर्तियाँ की गई हैं, जिन पर कोई प्रश्नचिह्न नहीं लगा। उन्होंने कहा कि एक मामले में संदेह सामने आने पर सरकार चाहती है कि युवाओं के मन से हर तरह का अविश्वास और शंका समाप्त हो।
भावुक अपील और व्यक्तिगत जुड़ाव
युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि वे जानते हैं कि छात्र वर्षों तक पढ़ाई कर सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं और अपने जीवन के लिए सुंदर सपने बुनते हैं। “मैंने भी स्वयं ऐसी परिस्थितियों को देखा है और युवाओं के संघर्ष का अनुभव किया है,” मुख्यमंत्री ने भावुक अपील करते हुए यह भी कहा कि युवाओं के भरोसे को बनाए रखना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
पहले से चल रही SIT जांच, अब होगी CBI जांच
मुख्यमंत्री ने बताया कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में गठित एसआईटी पहले से इस प्रकरण की जांच कर रही है और समिति ने अपना काम भी शुरू कर दिया है। लेकिन, जब युवा लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं तो सरकार इसमें कोई रुकावट नहीं डालेगी और इसकी संस्तुति की जाएगी।
“कार्यालय नहीं, धरना स्थल आया हूँ”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह वार्ता चाहें तो सचिवालय या कार्यालय में भी हो सकती थी, लेकिन उन्होंने स्वयं युवाओं के कष्ट को देखते हुए सीधे धरना स्थल पर आना उचित समझा। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाना सुनिश्चित करेगी।
मुकदमें होंगे वापस
सीएम धामी ने यह भी आश्वस्त किया कि आंदोलन के दौरान यदि कहीं युवाओं पर मुकदमे दर्ज हुए हैं तो उन्हें वापस लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृतकाल के विकसित भारत में उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में युवाओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
युवाओं में उत्साह और भरोसा
सीएम धामी के सीधे आंदोलन स्थल पर पहुँचने और सीबीआई जांच की घोषणा से परेड ग्राउंड पर मौजूद युवाओं में उत्साह और भरोसा देखने को मिला। मुख्यमंत्री के इस कदम ने यह संदेश दिया कि राज्य सरकार युवाओं की भावनाओं का सम्मान करती है और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।