वीडियो: देहरादून में होश उड़ाने वाला जाम, पुलिया धंसने का बाद हालात हुए बेकाबू
प्रेमनगर के नंदा की चौकी क्षेत्र में टौंस नदी पर क्षतिग्रस्त पुल की जगह बनाई गई अस्थाई पुलिया हुई ध्वस्त

Sunny kumar, Dehradun: राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में पांवटा साहिब राजमार्ग पर सोमवार को भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई। हालात इतने विकट हो गए कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। पुलिस ने बमुश्किल जाम की स्थिति को दूर कर यातायात को सामान्य किया।
यह सब प्रेमनगर क्षेत्र में नंदा की चौकी के पास बनाई गई अस्थाई पुलिया के धंस जाने से हुआ। 15 सितंबर की मध्य रात्रि को बादल फटने/अतिवृष्टि से दून पर चैतरफा टूटी आसमानी आफत के बीच टौंस नदी का पुल बह गया था। यह अभी उसी अवस्था में है। पांवटा साहिब राजमार्ग पर यातायात को बहाल करने के लिए लोनिवि प्रांतीय खंड की मशीनरी ने यद्ध स्तर पर काम करते हुए ह्यूम पाइप डालकर अस्थाई पुलिया का निर्माण किया था।
करीब 09 दिन के इंतजार के बाद हालात अभी सामान्य हुए ही थे कि सोमवार तड़के पुलिया बीचोंबीच से धंस गई। बताया जा रहा है कि यहां से खनन के ओवरलोड ट्रकों के गुजरने से भी यह हालात पैदा हुए हैं। जिससे पुलिया कमजोर पड़ गई थी।
सुबह राजमार्ग पर जैसे जैसे वाहनों का दबाव बढ़ने लगा, जाम के हालात भी बेकाबू होने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि जाम की स्थिति कितनी गंभीर हो गई थी। यातायात के लिए फिलहाल फिर से पांवटा साहिब की तरफ से आने के लिए नए ग्रीनफील्ड, जबकि जाने के लिए ठाकुरपुर रोड, शिमला बाईपास का प्रयोग कराया जा रहा है।