उत्तराखंड में एक अक्टूबर को महानवमी की छुट्टी, दो को दशहरा
शासन ने जारी किया सार्वजनिक अवकाश का आदेश, बैंक भी बंद

Rajkumar Dhiman, Dehradun: उत्तराखंड शासन ने दशहरा (महानवमी) के अवसर पर 1 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
शासन सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह अवकाश पूर्व में निर्बंधित (restricted) अवकाश की श्रेणी में था, जिसे संशोधित कर अब राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
बैंक और कोषागारों में भी छुट्टी
अधिसूचना के अनुसार, 1 अक्टूबर को निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के प्रावधानों के तहत प्रदेश के बैंक, कोषागार और उपकोषागार भी बंद रहेंगे।
शासन ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश से संबंधित अन्य शर्तें यथावत रहेंगी, केवल अवकाश की श्रेणी में यह संशोधन किया गया है।