दून में सड़कों पर निकलने से पहले देख लें पुलिस का ट्रैफिक प्लान, वरना जाम छुड़ाएगा पसीने
दशहरा मेला और शोभा यात्रा को देखते हुए पुलिस ने तैयार किया विशेष प्लान, परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन

Amit Bhatt, Dehradun: दशहरा पर्व के दौरान शहर में लाखों श्रद्धालु और दर्शक रावण दहन व शोभायात्रा में शामिल होंगे। भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक और पार्किंग प्लान जारी किया है ताकि नागरिकों को सुविधा मिल सके और जाम की स्थिति न बने। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट और पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें तथा किसी भी तरह की गलत पार्किंग से बचें।
🚩 शोभायात्रा का मार्ग (इस कार्यक्रम के मद्देनजर बनाई व्यवस्था)
प्रारंभ: कालिका मंदिर, मच्छी बाजार
मार्ग: पटेलनगर बाजार – राजपुर रोड – एश्लेहॉल – कनक चौक
समापन: परेड ग्राउंड
समय: 2 अक्टूबर 2025, दोपहर 2 बजे से
विशेष व्यवस्था: परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो ज़ोन, जहां किसी भी कार का प्रवेश वर्जित रहेगा।
🅿 पार्किंग व्यवस्था
1. सहस्रधारा/रायपुर रोड से आने वाले वाहन – काबुल हाउस एवं मंगला देवी इंटर कॉलेज (सर्वे चौक से नैनी बेकरी की तरफ 60 मीटर)
2. सहारनपुर रोड/चकराता रोड से आने वाले वाहन – रेंजर्स ग्राउंड (बुद्धा चौक के पास)
3. ईसी रोड/सुभाष रोड से आने वाले वाहन – रेंजर्स ग्राउंड
(बुद्धा चौक के पास)
4. राजपुर रोड/धर्मपुर/दर्शनलाल चौक से आने वाले वाहन – रेंजर्स ग्राउंड (बुद्धा चौक के पास)
🚌 पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए व्यवस्था
विक्रम/मैजिक वाहन (छोड़ने और बैठाने की जगह)
धर्मपुर रूट (3) तहसील चौक
आईएसबीटी रूट (5) रेलवे गेट
कांवली रोड रूट (8) रेलवे गेट
रायपुर रोड रूट (2) सहस्रधारा
सिटी बसें:
राजपुर रोड जाने वाली बसें – अब परेड ग्राउंड की जगह ओरियंट चौक से मिलेंगी।
डोईवाला/सहस्रधारा जाने वाली बसें – अब रेंजर्स ग्राउंड से मिलेंगी।
🚦 आम जनता हेतु रूट प्लान
राजपुर रोड से आने वाले वाहन: ग्रेट वैल्यू तिराहा – दिलाराम चौक – बहल चौक – ग्लोब चौक – घंटाघर – दर्शनलाल चौक – रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग पर वाहन खड़े कर कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।
सहस्रधारा/रायपुर रोड से आने वाले वाहन: सहस्रधारा क्रॉसिंग – कजन रोड – सर्वे चौक – मंगला देवी/काबुल हाउस पार्किंग पर वाहन खड़े कर कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।
ईसी रोड/सुभाष रोड से आने वाले वाहन: आराघर चौक – द्वारका स्टोर – क्रॉस रोड – बुद्धा चौक – रेंजर्स ग्राउंड ग्राउंड पार्किंग पर वाहन खड़े कर कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।
सहारनपुर रोड से आने वाले वाहन: प्रिंस चौक – तहसील चौक – दून चौक – बुद्धा चौक – रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग पर वाहन खड़े कर कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।
चकराता रोड से आने वाले वाहन: बिंदाल चौक – घंटाघर – दर्शनलाल चौक – रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग पर वाहन खड़े कर कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।
⚠ जनता के लिए पुलिस की सलाह
गलत पार्किंग पर गाड़ी टो की जाएगी और ₹1200 का जुर्माना लगेगा।
अनिवार्य सेवाओं (Ambulance, Police, Fire) को बाधित न करें।
अफवाहों पर ध्यान न दें, भगदड़ से बचाव हेतु धैर्य बनाए रखें।
अधिक से अधिक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
ट्रैफिक प्लान को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचे।
📞 हेल्पलाइन नंबर (किसी भी समस्या पर करें कॉल)
आपातकालीन नंबर: 112 / 9411112972
ट्रैफिक कंट्रोल रूम: 7579278154
पुलिस की यह भी अपील
👉 एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह व्यवस्था उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए है, इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन सभी की जिम्मेदारी है।