अब दून में 05 जगह खड़े वाहन सीज कर क्रेन से खींचे जाएंगे, सड़क पर उतरने से पहले जान लें नियम
अब पांच स्थलों पर सड़क पर वाहन खड़े करने की जगह आटोमेटेड पार्किंग में करना होगा पार्क, 05 किमी तक मिलेगी शटल सेवा

Amit Bhatt, Dehradun: यदि आप भी सड़क किनारे वाहन खड़ा करते हैं तो जिला प्रशासन का नया नियम जान लें। कहीं ऐसा न हो कि जब तक आप वापस लौटें, तब तक पुलिस वाहन को सीज कर क्रेन से खींचकर ले जाए। सुभाष रोड, गांधी पार्क के बाहर, एश्लेहॉल, घटनाघर और तिब्बती मार्केट क्षेत्र में सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर पाबंदी लगा दी गई है। इन स्थलों के वाहनों को अब परेड ग्राउंड, तिब्बती मार्केट और कोरोनेशन अस्पताल में बनाई गई आटोमेटेड पार्किंग में खड़ा करना होगा। जिन व्यक्तियों को यहां से 05 किमी के दायरे में जाना होगा, वह वाहन पार्क करने के बाद निःशुल्क शटल सेवा का लाभ ले सकेंगे।
इसके लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और प्रेरणा से देहरादून में ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। “प्रोजेक्ट ऑटोमेटेड पार्किंग” के तहत अब शहरवासियों को ‘फ्री सखी कैब सेवा’ की सुविधा दी जाएगी, वहीं सड़क किनारे अनधिकृत रूप से वाहन खड़े करने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। फ्री सखी कैब को बुधवार को राजपुर क्षेत्र के विधायक खजान दास और मेयर सौरभ थपलियाल, जिलाधिकारी सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह और सीडीओ अभिनव शाह ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
🚗 शहर में लागू हुई नई व्यवस्था, जानिए पार्किंग क्षमता
जिलाधिकारी सविन बंसल के अनुसार परेडग्राउंड के पास 111 वाहन क्षमता, तिब्बती मार्केट में 132 वाहन क्षमता, कोरोनेशन क्षेत्र में 18 वाहन क्षमता वाली 03 ऑटोमेटेड पार्किंग तैयार की गई हैं। इन पार्किंग स्थलों से 5 किलोमीटर के दायरे तक ‘फ्री सखी कैब’ ईवी वाहन लोगों को निःशुल्क ड्रॉप करेंगे।

राज्य में पहली बार किसी पार्किंग सिस्टम का संचालन महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) के हाथों में सौंपा गया है। वर्तमान में कृष्णा स्वयं सहायता समूह परेडग्राउंड की ऑटोमेटेड पार्किंग का संचालन कर रहा है, जिससे उन्हें प्रतिदिन लगभग ₹29,120 की आय हो रही है। अब “सखी फ्री कैब सेवा” जुड़ने से आय और रोजगार दोनों में वृद्धि की उम्मीद है।

🚘 ‘फ्री सखी कैब’ सेवा का संचालन
“फ्री सखी कैब सेवा” के तहत जिला प्रशासन ने 2 इलेक्ट्रिक वाहन (टाटा पंच ईवी) जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (DRDA) को आवंटित किए हैं। ये वाहन पार्किंग से भीड़भाड़ वाले इलाकों, परेडग्राउंड, गांधी पार्क, पलटन बाजार, घंटाघर, राजपुर रोड, कांग्रेस भवन, क्रॉसरोड मॉल, होटल बुलेवार्ड, ऐस्लेहॉल, ग्लोब चौक, सचिवालय आदि—तक नागरिकों को निःशुल्क ड्रॉप करेंगे।
आने वाले समय में 6 और सखी वाहन जोड़े जाएंगे, जो PPP (Public-Private Partnership) मोड में संचालित होंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, डीआरडीए निदेशक विक्रम सिंह, डीटीओ दीपक सैनी, तथा कृष्णा महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं उपस्थित रहीं।