पूर्व सीएम हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, डिवाइडर से टकराई
मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में हाइवे पर हादसा, सभी सुरक्षित

Rajkumar Dhiman, Dehradun: उत्तराखंड के दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार की देर शाम एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुआ, जब उनकी कार अचानक सामने आए वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
सूत्रों के अनुसार, यह दुर्घटना दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। बताया जा रहा है कि हाइवे पर अचानक एक वाहन के सामने आ जाने से चालक ने तुरंत ब्रेक लगाया, जिससे कार संतुलन खो बैठी और डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में हरीश रावत और वाहन में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, वाहन को हाइवे से हटाया गया और पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। दुर्घटना के बाद हाइवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति जल्द सामान्य हो गई।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके सकुशल होने की कामना की है और इसे “भगवान की कृपा” बताया है कि बड़ा हादसा टल गया।