crimeDehradunEducation

रिटायरमेंट बाद प्रिंसिपल पर दर्ज होगा मुकदमा, अभिलेखों सहित अलमारी कर दी गायब

देहरादून के सीएनआई गर्ल्स इंटर कॉलेज का मामला, खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर प्रबंधक ने दी तहरीर

Amit Bhatt, Dehradun: देहरादून के सीएनआई गर्ल्स इंटर कॉलेज में छात्राओं से वसूल की गई लाखों रुपए की संचायिका की राशि और कॉलेज से अभिलेखों के साथ गायब की गई अलमारी के मामले में अब कार्रवाई की तलवार तत्कालीन प्रधानाचार्य विनीता मार्टिन पर लटक गई है। रायपुर की खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ उनियाल के निर्देश पर कालेज प्रबंधक ने अक्टूबर 2024 में रिटायर हुई प्रधानाचार्य के विरुद्ध अलमारी गायब होने के मामले में शहर कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं, संचायिका के प्रकरण में तहरीर देने की तैयारी है।

सीएनआई गर्ल्स इंटर कालेज का पहला प्रकरण संचायिका की राशि से कार खरीद के प्रस्ताव से जुड़ा है। जिसमें आरटीआई से विभिन्न दस्तावेज प्राप्त करने के बाद आरटीआई क्लब के महासचिव अमर सिंह धुंता ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन प्रधानाचार्य विनीता ने संचायिका राशि के गोलमाल को छिपाने के लिए अपने पति की कार की खरीद का प्रस्ताव बनाया।

यह प्रस्ताव संबंधित प्रकरण की जांच को प्रभावित करने के लिए बैकडेट में बनाया गया। इस पर विभिन्न कार्मिकों ने भी बैकडेट में हस्ताक्षर किए। दूसरा मामला कालेज से एक अलमारी के गायब होने से जुड़ा है। आशंका व्यक्त की गई है कि अलमारी के साथ दस्तावेज भी गायब हो सकते हैं।

लिहाजा, खंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों प्रकरण में इंटर कालेज के प्रबंधक को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। यह भी कहा गया है कि दर्ज एफआइआर की प्रति उन्हें भी उपलब्ध कराई जाए। अन्यथा मामले में पूरा उत्तरदायित्व इंटर कालेज प्रबंधक का होगा।

खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रबंधक ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे में इंटर कॉलेज की तत्कालीन प्रधानाचार्य विनीता मार्टिन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button